For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बहुत कम सामान के साथ घर पर कर सकते हैं हॉट ऑयल मैनीक्योर

|

थोड़ा वक़्त निकाल कर अपनी बॉडी को पैंपर करना हमेशा अच्छा होता है। अब स्पा और सैलून में ढेरों तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट और मसाज उपलब्ध हैं लेकिन उसके बावजूद आप खुद से भी अपनी बॉडी को राहत दे सकते हैं। इस वीकेंड आप घर पर ही मज़ेदार हॉट ऑयल मैनीक्योर ट्राई करें।

आपको कई बार ऐसा लगता होगा की आप अपने नाखूनों की क्वालिटी को सुधारने के लिए क्या कर सकते हैं। तो ऐसे में इसका जवाब है हॉट ऑयल मैनीक्योर।

हॉट ऑयल मैनीक्योर है क्या?

हॉट ऑयल मैनीक्योर है क्या?

ये एक बहुत ही अच्छे ट्रीटमेंट में से है। हॉट ऑयल मैनीक्योर हाथों और नाखूनों को पैंपर करने का सबसे सुकूनभरा तरीका है। रोज़ाना के काम में हमारे हाथों पर प्रभाव सबसे ज़्यादा पड़ता है और इसके बचाव के लिए हम कुछ भी स्पेशल नहीं करते हैं। इस ट्रीटमेंट में अलग अलग ऑयल की मदद से नाखूनों और हाथों को पोषण दिया जाता है। इसके अलावा भी इससे कई सारे लाभ मिलते हैं। बहुत ही काम सामान के साथ हॉट ऑयल मैनीक्योर घर पर किया जा सकता है।

हॉट ऑयल मैनीक्योर के लाभ

हॉट ऑयल मैनीक्योर के लाभ

ये नाखूनों को बूढ़ा होने से रोकता है

नाख़ून के पीलेपन को दूर करता है

नाख़ून साफ़ करने के साथ साथ उन्हें एक्सफोलिएट करता है

क्यूटिकल्स के टेक्सचर को ठीक करता है

नाख़ून के आसपास छिली त्वचा को ठीक करता है

Most Read:लौकी खाने के ही नहीं इसे पीने के भी हैं कई फायदे, नहीं पड़ेगी डर्मोलॉजिस्ट की ज़रूरतMost Read:लौकी खाने के ही नहीं इसे पीने के भी हैं कई फायदे, नहीं पड़ेगी डर्मोलॉजिस्ट की ज़रूरत

घर पर कैसे करें हॉट ऑयल मैनीक्योर?

घर पर कैसे करें हॉट ऑयल मैनीक्योर?

सामग्री:

½ कप बादाम तेल

½ कप सूरजमुखी का तेल

½ कप ऑलिव ऑयल

2 चम्मच टी ट्री ऑयल

1 चम्मच विटामिन ई ऑयल / 1 विटामिन ई कैप्सूल (जो भी आसानी से उपलब्ध हो)

हॉट ऑयल कैसे तैयार करें?

हॉट ऑयल कैसे तैयार करें?

एक बाउल लें उसमें बादाम और सूरजमुखी का तेल डालें और अच्छे से मिक्स करें।

अब इसमें टी ट्री ऑयल और ऑलिव ऑयल मिलाकर अच्छे से ब्लेंड करें।

अब इसमें विटामिन ई ऑयल या फिर कैप्सूल को खोल कर उसके अंदर की सामग्री इस मिश्रण में डाल दें। अब इसे अच्छे से मिलाकर एक बढ़िया मिश्रण तैयार कर लें।

इसे 30 सेकेंड के लिए गर्म करें और इसका तापमान इतना गर्म रखें जिसमें आप आसानी से अपना हाथ डूबा सकें।

Most Read:सिर्फ लुक के लिए ही नहीं, लिप्स की हेल्थ के लिए भी ज़रूरी है लिपस्टिकMost Read:सिर्फ लुक के लिए ही नहीं, लिप्स की हेल्थ के लिए भी ज़रूरी है लिपस्टिक

स्टेप्स:

स्टेप्स:

सबसे पहले अपने हाथ और नाखूनों को अच्छे से धोएं और इसके लिए आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। हाथ तौलिये या टिश्यू से सूखा लें।

अपना हाथ ऑयल के मिश्रण वाले बर्तन में डालें और अपने हाथ को तब तक उसमें डूबा कर रखें जब तक तेल पूरी तरह से ठंडा ना हो जाए।

अब बाउल में से हाथ बाहर निकाल कर उंगलियों, नाखूनों और पूरे हाथ को मसाज करें। आप इस बात को सुनिश्चित करें कि आप उंगलियों की टिप से लेकर उसके एड्ज, नाख़ून, क्यूटिकल्स, हथेली, हाथ के पीछे और कलाई पर भी मालिश करें।

10 से 15 मिनट तक मसाज करें और हाथों की त्वचा को ऑयल सोखने का समय दें।

ठंडे पानी से हाथ धोएं और मुलायम तौलिये से पानी पोंछ लें।

अब मॉइशचराइज़र हाथों पर लगाकर छोड़ दें।

हाथों और नाखूनों की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए हॉट ऑयल मैनीक्योर ज़रूर ट्राई करें।

English summary

Try Hot Oil Manicure At Home

Have you ever tried treating your hands and nails to an awesome hot oil manicure at home? If not, you must try it this weekend and see the amazing results.
Desktop Bottom Promotion