Just In
- 7 hrs ago
सिर्फ भूख ही नहीं, इन वजहों से भी लगातार रोते रहते हैं शिशु
- 11 hrs ago
नेचुरली चाहिए पिंक लिप्स, अपनाएं ये टिप्स
- 15 hrs ago
Weekly Horoscope ( January 29- February 4 ,2023):फरवरी की शुरुआत में इन राशियों के लिए बन रहे हैं तरक्की के य
- 17 hrs ago
29th January Horoscope: ये 4 राशियां रहेंगी आज भाग्यशाली, मिलेगी अपार सफलता
Don't Miss
- News
फर्जी IAS ने खुद को PMO का अधिकारी बताया, UP सरकार को चूना लगाने के इरादे, CBI कर रही जांच
- Finance
Tata बढ़ाने जा रही कारों के दाम, अभी खरीदने में है फायदा, चेक करें प्राइस लिस्ट
- Movies
राखी सावंत की मां के अंतिम संस्कार में पहुंचे ये सितारे, रश्मि देसाई के गले लगकर रोईं, Video
- Technology
Flipkart से सस्ते में खरीदें iPhone 14 Plus, जल्दी करें
- Education
Career In Master in Physiotherapy MTP 2023: मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी एमपीटी में कैसे बनाएं करियर
- Automobiles
इस बाइक की पहली सर्विस का खर्च एक एसयूवी से भी ज्यादा, बिल की तस्वीर हो रही वायरल
- Travel
पार्टनर के साथ घूमने के लिए ये हैं भारत की पांच सबसे अच्छी जगहें
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
डर्मा रोलर की मदद से बाल होंगे तेजी से लंबे
आज के समय में हर कोई अपनी किसी ना किसी हेयर प्रॉब्लम से जूझ रहा है। खासतौर से, बालों के झड़ने की समस्या तो बेहद आम हो चुकी है। ऐसे में अक्सर हम सभी तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आप अपने हेयर केयर रूटीन में डर्मा रोलर को शामिल करते हैं तो इससे आपको अतिरिक्त लाभ मिल सकता है। जी हां, आपको शायद पता ना हो, लेकिन डर्मा रोलर बालों की बेहतर ग्रोथ में मददगार साबित हो सकता है। हालांकि, बस आपको इसे सही तरह से इस्तेमाल करना आना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि बेहतर हेयर ग्रोथ के लिए आपको डर्मा रोलर को किस तरह इस्तेमाल करना चाहिए-
हेयर ग्रोथ में इस तरह है मददगार
डर्मा रोलर का इस्तेमाल करना बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यह हेयर ग्रोथ को बूस्टअप कर सकता है। दरअसल, डर्मा रोलर में छोटे-छोटे नीडल्स होते हैं। इसलिए, जब इससे बालों की मसाज की जाती है तो यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है, जिसके कारण बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है। साथ ही, जब आप किसी हेयर प्रोडक्ट जैसे हेयर ऑयल या हेयर सीरम को बालों पर लगाकर डर्मा रोलर से मसाज करते हैं तो इससे हेयर प्रोडक्ट्स का अधिक लाभ मिलता है और हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है।
हेयर ग्रोथ के लिए ऐसे करें इस्तेमाल
अगर आप बालों की सही व बेहतर तरीके से ग्रोथ करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको डर्मा रोलर को सही तरह से इस्तेमाल करना आना चाहिए। इसे इस्तेमाल करने से पहले आपको सबसे पहले इसे सैनिटाइज करने की आवश्यकता होती है। इसके लिए आप 70 प्रतिशत से अधिक अल्कोहल की मात्रा वाले सैनिटाइज़र की मदद से डर्मा रोलर की क्लीनिंग करें। इससे स्कैल्प में किसी भी तरह का इंफेक्शन होने की संभावना काफी कम हो जाती है। इतना ही नहीं, हर बार इस्तेमाल करने के बाद भी इसे क्लीन करना उतना ही आवश्यक होता है।
इसके बाद आप अपने बालों में हेयर प्रोडक्ट जैसे तेल या सीरम को अप्लाई करें। उसके बाद ही डर्मारोलर को यूज करें। कोशिश करें कि आप कभी भी डर्मा रोलर से सीधे अपनी स्कैल्प पर लगाने से बचें। इससे यह आपके बालों व स्कैल्प पर हार्श हो सकता है।
जब भी आप डर्मारोलर का इस्तेमाल करें तो यह अवश्य सुनिश्चित करें कि वह एकदम ठीक है। अगर आप टूटा हुआ डर्मा रोलर इस्तेमाल करते हैं तो इससे आप खुद को चोटिल कर सकते हैं। कभी भी मुड़ी हुई या टूटी हुई सुइयों वाले डर्मा रोलर को आप इस्तेमाल ना करें। ध्यान रखें कि आप अपनी डर्मा रोलर की शेल्फ लाइफ को ध्यान में रखकर ही उसे इस्तेमाल करें।
जानिए डर्मा रोलर के फायदे और नुकसान
डर्मा रोलर बालों की थिकनेस और हेयर ग्रोथ में मददगार साबित हो सकता हैं। लेकिन इसके कई फायदे व नुकसान हो सकते हैं-
डर्मा रोलर को इस्तेमाल करने की सलाह इसलिए दी जाती है, क्योंकि यह बेहद ही अफोर्डेबल है और इसे इस्तेमाल करना बेहद ही आसान होता है।
जब डर्मा रोलर का सही तरह से इस्तेमाल किया जाता है तो इससे हेयर लॉस की समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इतना ही नहीं, यह हेयर डेंसिटी और थिकनेस को बेहतर बनाने में मददगार है।
वहीं, अगर किसी व्यक्ति की स्कैल्प सेंसेटिव है तो ऐसे में डर्मा रोलकर के इस्तेमाल से रेडनेस व इरिटेशन की समस्या हो सकती है।
डर्मा रोलर कई साइज की सुइयों में अवेलेबल है। ऐसे में अपनी स्कैल्प के लिए सही डर्मा रोलर का चयन करना आपके लिए कठिन हो सकता है और आपको समस्या हो सकती है।