For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

टिकाऊ मेकअप पाने के लिए 9 टिप्स

By Super
|

अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मेकअप एक अच्छा विकल्प है। लेकिन जब व्यस्त दिनचर्या के दौरान आपका मेकअप लंबे समय के लिए नहीं टिकता तो मानो ऐसा लगता है जैसे हमने एक व्यर्थ से काम पर अपना वक्त ज़ाया किया है।

अतः इस लेख में हम आपको टिकाऊ मेकअप पाने के कुछ सुझाव दे रहे हैं ताकि आपको बार-बार मेकअप करने से छुटकारा मिल जाए।

 1 स्क्रबिंग

1 स्क्रबिंग

चेहरे पर मेकअप लगाने से पहले उसे अच्छे से साफ करने की जरुरत है। एक माइक्रो-बीड स्क्रब द्वारा अपनी त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाएं तथा बाद में एक साफ कपड़े से चेहरे को हल्के से पोंछे।

2 मैटिफाय व मॉइस्चराइज

2 मैटिफाय व मॉइस्चराइज

फिर चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं ताकि मेकअप पपड़ी की तरह ना उखड़े। लोशन के विकल्पों में से ऑइल-फ्री, मैटिफाइंग लोशन व मॉइस्चराइजिंग लोशन का चयन करें।

3 प्राइमर

3 प्राइमर

प्राइमर, आपकी त्वचा तथा मेकअप उत्पादों के बीच एक पतली परत का निर्माण करके केवल आपकी त्वचा की रक्षा ही नहीं करता बल्कि यह मेकअप को लंबे समय तक टिके रहने में भी मदद करता है। कम सिलिकॉन वाले हाइड्रेटिंग प्राइमर का चयन करें।

4 फाउंडेशन

4 फाउंडेशन

मीडियम कवरेज वाले फाउंड़ेशन का उपयोग करें। चेहरे पर दिखाई देने वाले द़ाग-धब्बों को छिपाने के लिए फाउंडेशन से पहले कंसीलर लगाएं। कंसीलर को पूरे चेहरे के बजाय बड़ी सावधानी से केवल द़ागों पर लगाएं। शियर कवरेज फाउंडेशन व बी बी क्रीम की तुलना में मीडियम व फुल कवरेज फाउंड़ेशन अधिक समय के लिए टिके रहते हैं। अगर आपकी त्वचा बेदाग है तथा आपको ज्यादा मेकअप लगाने की जरुरत महसूस नहीं होती तो फिर आप शियर कवरेज फाउंडेशन व बी बी क्रीम का चयन कर सकते हैं।

5 पाउडर

5 पाउडर

पाउड़र, चेहरे के ऑइली क्षेत्रों को लौक करने में मदद करता है। इसके लिए आपको साधारण पाउड़र के बजाय मैटिफ्यिंग प्रेस पाउडर का इस्तेमाल करने की जरुरत है। फाउंड़ेशन को आंखों के नीचे सेट करने के लिए पाउड़र पफ का इस्तेमाल करें तथा चेहरे पर लगे अधिक पाउड़र को हटाने के लिए एक बड़े से ब्रश का उपयोग करें।

 6 गालों पर क्रीम फार्मूले व पाउड़र लगाएं

6 गालों पर क्रीम फार्मूले व पाउड़र लगाएं

गालों की गुलाबी रंगत को बरकरार रखने के लिए उन पर क्रीम फार्मूले लगाएं तथा बाद में हल्का सा उसी शेड का पाउड़र लगाएं।

7 वॉटर्प्रूफ आईलाइनर व क्रीम आईशैडो

7 वॉटर्प्रूफ आईलाइनर व क्रीम आईशैडो

मानसून में वॉटर्प्रूफ आईलाइनर तथा मस्कारे का प्रयोग करें। आंखों के लिए स्मज-प्रूफ क्रीम षाड़ोव् का इस्तेमाल करें। मेबलीन के वॉटर्प्रूफ क्रीम आईषाडोव् के उत्पादों में विभिन्न रंग मौजूद हैं तथा इनके दाम भी काफी किफ़ायती हैं।

8 होठों पर लिप बाम लगाएं

8 होठों पर लिप बाम लगाएं

अक्सर हमारी लिपस्टिक का रंग फीका पड़ जाता है या हमारे होंठ रुखे हो जाते हैं। जिसके कारण होठों पर लगी लिपस्टिक फूट हुई नज़र आती है। ऐसे में, आपको लिपस्टिक से पहले लिप बाम लगाने की जरुरत है। इसके लिए एक अच्छे फ्लैक-फ्री लिप बाम का चयन करें।

9 आखरी टिप

9 आखरी टिप

अपनी त्वचा को ऑइल फ्री रखने के लिए अपने हैंडबैग में कुछ टिशू या पाउड़र पफ मौजूद रखें। अतः जरुरत पडने पर हल्के से अपने चेहरे को साफ करें।

English summary

9 tips for long-lasting make-up

It’s great to have your facial features defined with some stunning make-up. It’s not quite ideal when it washes out or fades away in no time, while you are out dealing with a hectic day. We tell you how you can ensure your make-up lasts longer, saving yourself from looking worn out just within a few hours.
Story first published: Tuesday, September 9, 2014, 17:37 [IST]
Desktop Bottom Promotion