For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

त्‍वचा को 7 मिनट में फ्रेश कर देने वाली 7 चीजें

By Super
|

आप ऑफिस से आई हैं और तुरंत ही कहीं बाहर निकलना है। या फिर आपके चेहरे पर ढ़ेर सारे दाने और पिंपल हो गए हैं जिसकी वजह से आपको चेहरे पर भारीपन लगता है। हमेशा ऐसा लगता है कि कुछ ऐसा लगाएं कि स्‍कीन में फ्रेशनेस लगे।

इन टिप्‍स को आज़मा कर पाएं 4 हफ्तों में साफ त्‍वचा

कई लड़कियों की यही समस्‍या होती है, उन्‍हे कुछ ऐसा चाहिए होता है जिससे उन्‍हे इंस्‍टेंट आराम मिले और उनका चेहरा दमक उठें।

आज हम आपको बोल्‍डस्‍काई के इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप 7 मिनट में किन 7 सामग्रियों से अपने चेहरे को दमकता हुआ बना सकती हैं। ये सभी चीजें प्राकृतिक होगी, जो कि आपके घर में आसानी से उपलब्‍ध हो जाएगी।

मुल्‍तानी मिट्टी के ये 9 फेस पैक निखार देगें आपकी त्‍वचा

1. बर्फ का पानी:

1. बर्फ का पानी:

घर के फ्रीजरसे बर्फ निकालें, उसका चिल्‍ड वॉटर बनाएं और उससे चेहरा धो लें। यह सबसे सस्‍ता स्‍कीन टोनर होता है जो आपके चेहरा मिनट भर में ही फ्रेश कर देता है।

2. दूध:

2. दूध:

हम सभी के घर में दूध होता है। फ्रिज में रखे दूध को निकालें, उससे चेहरे को धो लें या कॉटन बॉल में लगाकर पोंछ लें। इससे चेहरे के छिद्र खुल जाते हैं और आपके चेहरे पर प्राकृतिक चमक आ जाती है।

3. गुलाब जल:

3. गुलाब जल:

गुलाब जल में एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं जो चेहरे पर दाने नहीं होने देते हैं। यह कम खर्चीला मेकअप प्रोडक्‍ट होता है जो आसानी से घरों में मिल जाता है।

4. एप्‍पल साइडर सिरका:

4. एप्‍पल साइडर सिरका:

एप्‍पल साइडर सिरका, आसानी से बाजार में मिल जाता है। इसे लगाने से सिर्फ 7 मिनट में आपका चेहरा चमक उठता है क्‍योंकि इसे लगाने से चेहरे की गंदगी साफ हो जाती है और ब्‍लैक हेड निकल जाते हैं।

5. विच हेज़ल:

5. विच हेज़ल:

यह भी एक विशेष प्रकार की सामग्री होती है जिससे चेहरे को 7 मिनट में दमकाया जा सकता है। यह पूर्णत: प्राकृतिक होती है और इसे लगाने से चेहरे पर खुजली आदि होने पर आराम मिलता है।

6. ग्रीन टी:

6. ग्रीन टी:

ग्रीन टी के तत्‍व, आपके चेहरे को अच्‍छा बना देते हैं। घर में ग्रीन टी को सादा पानी में तैयार करें और इससे चेहरा धो लें। आपके चेहरे पर फटाक से दमक आ जाएगी।

7. एलोवेरा जूस:

7. एलोवेरा जूस:

एलोवेरा के पत्‍तों का गूदा, चेहरे के लिए बहुत अच्‍छा होता है। इसके पत्‍तों का रस निकालकर चेहरे पर लगाने से चेहरा साफ हो जाता है और दमकने लगता है। प्रतिदिन सोने से पहले चेहरे पर इसका गूदा लगाकर रगड़ें और धो लें। इस तरह आपका चेहरा शाइन करने लगेगा।

English summary

7 Ingredients That Tone Your Skin In 7 Minutes

Here are some of the perfect ingredients you can look into to tone your skin in less than 7 minutes.
Story first published: Wednesday, September 30, 2015, 16:11 [IST]
Desktop Bottom Promotion