For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जिद्दी से जिद्दी मेकअप भी मिटाए ये घरेलू मेकअप रिमूवर

आज हम आपको ऐसे घरेलू मेकअप रिमूवल के बारे में बताएंगें जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाए बिना चेहरे से मेकअप हटाएंगें। परीक्षण किए गए ये मेकअप रिमूवल जिद्दी से जिद्दी मेकअप को भी आपकी स्किन से हटा देंगे

|

महिलाओं को अगर अपनी त्वचा की केयर करनी है तो सबसे बेस्‍ट तरीका है कि आप सोने से पहले अपने चेहरे से मेकअप निकालकर सोएं। इसलिए स्किन केयर में मेकअप रिमूवल को बहुत जरूरी समझा जाता है।

आज हम आपको ऐसे घरेलू मेकअप रिमूवल के बारे में बताएंगें जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाए बिना चेहरे से मेकअप हटाएंगें। परीक्षण किए गए ये मेकअप रिमूवल जिद्दी से जिद्दी मेकअप को भी आपकी स्किन से हटा देंगें। मस्कारा हो, आईलाइनर हो या फिर ग्लॉसी लिपस्टिक हो, इन प्राकृतिक मेकअप रिमूवल से आपको जरूर ही फायदा होगा।

इन मेकअप रिमूवल में विटामिन और अन्य प्राकृतिक तत्व मिले हुए हैं जो आपकी स्किन को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगें। सदियों से महिलाएं मेकअप रिमूव करने के लिए इन नुस्खों का इस्तेमाल करती आईं हैं।

नोट : चेहरे से मेकअप रिमूव करते समय आपको अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। आराम से इनका प्रयोग करें और इन्हें चेहरे पर लगाने से पहले स्किन पैच टैस्ट जरूर कर लें।

1. हेज़लनट ऑयल और ऑलिव ऑयल

1. हेज़लनट ऑयल और ऑलिव ऑयल

हेज़लनट ऑयल और ऑलिव ऑयल दोनों ही प्राकृतिक ऑयल्स हैं जिनमें ऐसे यौगिक मौजूद होते हैं जा आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाए बिना चेहरे से मेकअप को रिमूव करते हैं।

कैसे बनाएं :

एक चम्मच एक्‍स्‍ट्रा वर्जिन ऑयल में आधा चम्मच हेज़लनट ऑयल मिलाएं। अब एक कॉटन बॉल इस मिश्रण में डिप करें और उससे चेहरे पर लगे मेकअप को साफ करें।

2. बादाम तेल और विच हेज़ल

2. बादाम तेल और विच हेज़ल

विच हेज़ल में प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो सबसे बेहतर तरीके से चेहरे से मेकअप को साफ करता है। हेज़ल विच में बादाम तेल को मिलाकर लगाने से चेहरे की सफाई के दौरान स्किन से नैचुरल ऑयल्स नहीं खत्म होते हैं।

कैसे बनाएं :

एक चम्मच विच हेज़ल ऑयल में चार बूंद बादाम तेल की मिलाएं। इसे अच्छी तरह से मिक्स करें। इस मिश्रण से चेहरे पर लगे मेकअप को साफ करें।

3. शहद और एलोवेरा जैल

3. शहद और एलोवेरा जैल

शहद और एलोवेरा जैल में एंटीफंगल यौगिक के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो चेहरे की स्किन को अच्छी तरह से साफ करते हैं।

कैसे बनाएं :

एक चम्मच शहद और एक चम्मच एलोवेरा जैल लें। इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करें और अब एक कॉटन बॉल इस मिश्रण में डिप करें और उससे चेहरे पर लगे मेकअप को साफ करें।

4. लैवेंडर एसेंशियल ऑयल और कैस्टिल सोप

4. लैवेंडर एसेंशियल ऑयल और कैस्टिल सोप

कैस्टिल सोप से चेहरे से मेकअप की हर एक परत साफ हो जाती है। वहीं लैवेंडर एसेंशियल ऑयल स्किन को अच्छी तरह से मॉइश्चराइज़ करते हैं।

कैसे बनाएं :

एक चम्मच कैस्टल सोप में 6 से 7 बूंदें लैवेंडर ऑयल की बूंदें मिलाएं। अब इस होममेड मेकअप रिमूवर से कॉटन बॉल की मदद से चेहरे से मेकअप साफ करें।

5. ग्लिसरीन और गुलाब जल

5. ग्लिसरीन और गुलाब जल

ग्लिसरीन और गुलाबजल का मेल स्किन से मेकअप की हर परत को साफ कर देता है। साथ ही ये मिश्रण स्किन को आराम भी पहुंचाता है।

कैसे बनाएं :

एक चम्मच ग्लिसरीन में एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं। अब इस होममेड मेकअप रिमूवर से कॉटन बॉल की मदद से चेहरे से मेकअप साफ करें।

6. नारियल तेल और खीरे का रस

6. नारियल तेल और खीरे का रस

खीरे से स्किन को ठंडक मिलती है और नारियल तेल से त्वचा में मौजूद नैचुरल ऑयल्स को बनाए रखते हैं। इसलिए मेकअप रिमूव करने के लिए ये सबसे बैस्ट होममेड घरेलू नुस्खा है।

कैसे बनाएं :

एक चम्मच नारियल तेल में दो चम्मच ताजा खीरे का रस मिलाएं। अब इस होममेड मेकअप रिमूवर से कॉटन बॉल की मदद से चेहरे से मेकअप साफ करें।

7. योगर्ट और विटामिन ई ऑयल

7. योगर्ट और विटामिन ई ऑयल

योगट और विटामिन ई ऑयल को एकसाथ मिलाकर लगाने से चेहरे को भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स और स्किन रिवाईविंग विटामिंस मिलते हैं। साथ ही ये मिश्रण चेहरे से मेकअप हटाने में भी कारगर है।

कैसे बनाएं :

एक चम्मच योगर्ट में विटामिन ई का एक कैप्सूल निचोड़ दें। अब इस होममेड मेकअप रिमूवर से कॉटन बॉल की मदद से चेहरे से मेकअप साफ करें। इस मिश्रण से न सिर्फ मेकअप रिमूव होता है बल्कि स्किन चमकने भी लगती है।

8. दूध और जोजोबा ऑयल

8. दूध और जोजोबा ऑयल

दूध और जोजोबा ऑयल का मेल किसी भी तरह के मेकअप को रिमूव करने की क्षमता रखता है। इस मिश्रण से आप जिद्दी आई मेकअप भी मिनटों में साफ कर सकती हैं।

कैसे बनाएं :

ये मेकअप रिमूवर मिश्रण बनाने के लिए एक चम्मच दूध में 5 से 6 बूंदें जोजोबा ऑयल की डालें। इस होममेड मेकअप रिमूवर से कॉटन बॉल की मदद से चेहरे से मेकअप साफ करें। इनका स्किन पर कोई साइड इफेक्‍ट नहीं पड़ता है।

English summary

DIY Makeup Removers That Actually Work

Removing makeup before going to bed is a golden skin care rule that every woman must follow without fail. That is why, makeup removers are considered to be a must-have skin care item.
Desktop Bottom Promotion