For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सिर्फ 3 रात तक लगाएं ये फेस मास्‍क, स्‍किन लगने लगेगी ऐसी...

|

जहां तक खूबसूरती की बात है, उसमें चेहरा सबसे अहम रोल अदा करता है। हमारे शरीर का हर हिस्‍सा ढंक सकता है लेकिन चेहरे को हम नहीं ढंक सकते जिस कारण धूल, मिट्टी और धूप की वजह से इसकी रंगत खराब हो जाती है।

इसके अलावा शरीर में हो रहे हार्मोन चेंज भी चेहरे पर दाग-धब्‍बे दे कर चले जाते हैं। ऐसे में अगर आप प्राकृतिक चीजों का प्रयोग करेंगी तो आपके चेहरे पर निखार आएगा ।

30 वर्ष के बाद भी दिखेंगी जवान अगर अपनाएंगी ये टिप्‍स30 वर्ष के बाद भी दिखेंगी जवान अगर अपनाएंगी ये टिप्‍स

आज हम आपको आलू का फेस मास्‍क बनाना सिखाएंगे जो चेहरे से दाग धब्‍बे और झाइयां दूर करेगा। आइये देखते हैं ये कैसे बनता है:

potato face mask overnight1

खीरे और आलू का मास्‍क
आलू और खीरे को छील कर उसके छोटे टुकड़े कर के ब्‍लेंडर में पीस लें। इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगा कर गोलाई में हाथ चलाएं। इसे कुछ मिनट के लिये लगा कर सूखने के लिये छोड़ दें। फिर इसे अच्‍छी तरह से पानी से धोएं।

Beauty Routine to follow daily before sleep, सोने से पहले ज़रूर करें ये 6 काम | Boldsky

potato face mask overnight2

आलू और नींबू का पैक
इस पैक को बनाने क लिये 1 आलू को सबसे पहले मसल लें। फिर इसमें ½ नींबू का रस मिलाएं और 20 मिनट सूखने दें। इसे लगा कर चेहरे पर गोलाई से रगड़ें और बाद में धो ले। इस पैक को रात में ही लगाएं जिससे सूरज की वजह से चेहरा खराब ना हो।

English summary

potato face mask overnight

We want to show you a natural method for removing stains. It is a mask based on potatoes that will leave your face radiant and beautiful, free of blemishes.
Story first published: Tuesday, October 10, 2017, 14:53 [IST]
Desktop Bottom Promotion