For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

परफ्यूम लगाने के हैं शौकीन तो सावधान हो सकता स्किन को नुकसान

|

गर्मियों के सीजन में पसीना आम बात है, पसीने की वजह से शरीर से बदबू आने लगती है। शरीर की बदबू से बचने के लिए लोग परफ्यूम और डियो का इस्तेमाल करती हैं। मार्केट में गर्ल्स और बॉयस परफ्यूम और डियो मिलते है, जो कि दुर्गंध को कम करते है साथ ही स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं।

Perfume

परफ्यूम में मौजूद केमिकल स्किन बीमारियों का कारण बन सकते हैं। चलिए जानते हैं परफ्यूम हमारी स्किन के लिए खतरनाक क्यों है।

परफ्यूम में होते हैं खतरनाक

परफ्यूम में होते हैं खतरनाक

परफ्यूम में कई तरह के खतरनाक केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है जिससे खूशबू लंबे समय तक रहती हैं। लेकिन ये केमिकल स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। परफ्यूम में सिंथेटिकों मिलाया जाता है जो कि स्किन के लिए हानिकारक है। परफ्यूम में फ्थेलेट्स, मस्क कीटोन और फॉर्मलाडिहाइड जैसे केमिकल शामिल होते है जिसका इस्तेमाल करने से त्वचा को नुकसान हो सकता है।

बर्थडे स्पेशल: नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना ग्लोइंग और चमकदार स्किन के लिए अपनाती हैं ये स्किन केयर टिप्सबर्थडे स्पेशल: नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना ग्लोइंग और चमकदार स्किन के लिए अपनाती हैं ये स्किन केयर टिप्स

आप भी लगाते हैं Perfume Deodorant तो एक बार जरूर देखें ये Video, जाने कितना है खतरनाक | Boldsky
स्किन एलर्जी

स्किन एलर्जी

परफ्यूम में मौजूद केमिकल का इस्तेमाल से स्किन एलर्जी हो सकती हैं। स्किन एलर्जी के साथ साथ स्किन पर रेडनेस, स्किन पर चकते और खूजली होने लग जाती हैं। अगर आपको परफ्यूम से किसी भी तरह की एलर्जी हो तो आप परफ्यूम का इस्तेमाल करना बंद कर दें।

जवां और ग्लोइंग स्किन के लिए हर्बल चाय से करें दिन की शुरुआतजवां और ग्लोइंग स्किन के लिए हर्बल चाय से करें दिन की शुरुआत

प्रेग्नेंसी में ना करें परफ्यूम का इस्तेमाल

प्रेग्नेंसी में ना करें परफ्यूम का इस्तेमाल

प्रेग्नेंसी के दौरान परफ्यूम का इस्तेमाल करना काफी नुकसानदायक हो सकता है। परफ्यूम में मौजूद केमिकल बच्चे की सेहत पर बुरा असर डाल सकता है। तेज गंध की वजह से सांस लेने में परेशानी आती है। परफ्यूम का इस्तेमाल करने से अल्जाइमर होने का खतरा बना रहता है।

गर्मियों में हेल्दी और जवां स्किन के लिए घर पर बनाएं बोटोक्स मास्कगर्मियों में हेल्दी और जवां स्किन के लिए घर पर बनाएं बोटोक्स मास्क

ड्राई स्किन

ड्राई स्किन

परफ्यूम में मौजूद एल्कोहल स्किन की नेचुरल नमी को कम कर देता है। ड्राई स्किन पर कई तरह की स्किन समस्याएं हो सकती हैं।

गुलाब जल और टी ट्री टोनर में अंतर , जानें आपकी स्किन के लिए क्या है बेस्टगुलाब जल और टी ट्री टोनर में अंतर , जानें आपकी स्किन के लिए क्या है बेस्ट

English summary

Perfume And Deo Can Harm Your Skin in hindi

Appling Perfume And Deo Can Harm Your Skin in hindi. read on.
Story first published: Monday, April 5, 2021, 17:14 [IST]
Desktop Bottom Promotion