For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर पर करें ब्राइडल उबटन फेशियल, दमक उठेगा चेहरा

|

पार्टी-शादी में खूबसूरत लुक के लिए महिलाएं फेशियल करवाती है। पार्लर से फेशियल करवाने के बाद चेहरे ग्लो तो आता है लेकिन कुछ दिनों बाद चेहरा डल और बेजान हो जाता है। ऐसे में आप होममेड फेस मास्क का उपयोग कर सकते हैं। फेशियल ग्लो के लिए आप उबटन का इस्तेमाल कर सकते हैं। उबटन का इस्तेमाल करने न केवल ग्लो आएगा बल्कि चेहरे की झुर्रियां, झाइयां और पिंपल भी खत्म हो जाएगी। चलिए जानते हैं उबटन बनाने और इसे यूज करने का तरीका।

उबटन बनाने का तरीका

उबटन बनाने का तरीका

एक चम्मच ओट्स

एक चम्मच मसूर की दाल

एक चम्मच चावल

हल्दी

गुलाब जल

दही

कच्चा दूध

एक बाउल में उबटन बनाने के लिए सभी सामग्री को मिला लें। इसके बाद इस मिश्रण में गुलाब जल, कच्चा दूध और दही मिला लें। इसके बाद स्मूद पेस्ट बना लें। ड्राई स्किन के लिए उबटन में मलाई मिला लें। चेहरे पर उबटन लगाने से पहले चेहरा साफ कर लें। इसके बाद चेहरे पर उबटन लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद चेहरा साफ कर लें।

रेटिनॉल फेस सीरम का यूज करते समय इन बातों का रखें ध्यानरेटिनॉल फेस सीरम का यूज करते समय इन बातों का रखें ध्यान

हफ्ते में कितनी बार इस्तेमाल करें उबटन

हफ्ते में कितनी बार इस्तेमाल करें उबटन

ग्लोइंग स्किन के लिए उबटन हफ्ते में दो बार लगाएं। अगर आपको समय नहीं मिल पाता है तो आप हफ्ते में एक बार ही उबटन का उपयोग कर सकते हैं।

54 की उम्र में भाग्यश्री की रेडिएंट स्किन का राज है होममेड ओटमील फेस मास्क54 की उम्र में भाग्यश्री की रेडिएंट स्किन का राज है होममेड ओटमील फेस मास्क

उबटन के फायदे

उबटन के फायदे

एंटी एजिंग- उबटन नेचुरल एंटी एजिंग होता है। उबटन लगाने से बढ़ती उम्र के लक्षण जैसे फाइन लाइन, झुर्रिया को कम करता है। उबटन लगाने से स्किन का कोलेजन बढ़ता है जिससे स्किन पर कसावट आती है।

स्किन केयर रूटीन में इन इनग्रेडिएंट्स को एक साथ न करें यूज, त्वचा हो सकती है खराबस्किन केयर रूटीन में इन इनग्रेडिएंट्स को एक साथ न करें यूज, त्वचा हो सकती है खराब

पिंपल से छुटकारा

पिंपल से छुटकारा

जिद्दी पिंपल और दाग धब्बे से छुटकारा पाने के लिए उबटन काफी बेहतर है। उबटन में हल्दी का उपयोग किया जाता है हल्दी में एंटी बैक्टीरियल पाया जाता है जो कि पिंपल और दाग धब्बों को कम करता है।

लेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट से स्किन हो सकती है खराब, जानें साइड इफेक्ट्सलेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट से स्किन हो सकती है खराब, जानें साइड इफेक्ट्स

ग्लोइंग स्किन

ग्लोइंग स्किन

उबटन में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते है जो कि स्किन के एक्सट्रा ऑयल को कम करता है। ग्लोइंग स्किन के लिए हफ्ते में दो बार उबटन का उपयोग करें।

क्यों होना चाहिए गर्मी और सर्दी में अलग अलग स्किन केयर रूटीन, जानें अंतरक्यों होना चाहिए गर्मी और सर्दी में अलग अलग स्किन केयर रूटीन, जानें अंतर

English summary

Use Ubtan For Glowing Skin In Hindi

Here We Are Talking About Skin Care Use Ubtan For Glowing Skin In Hindi. Read On.
Story first published: Wednesday, March 9, 2022, 12:47 [IST]
Desktop Bottom Promotion