For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वेडिंग फुटवियर शॉपिंग करते समय इन बातों का ध्यान रखें

|

शादी हर किसी के लिए बहुत ही खास होती है। लड़किया शादी से कई महिने पहले शॉपिंग करना शुरु कर देती हैं। शॉपिंग के दौरान महिलाएं हर छोटी बातों का ध्यान रखती हैं। लेकिन कई बार लड़कियां अपनी वेडिंग फुटवियर की शॉपिंग पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाती हैं। वेडिंग फुटवियर की शॉपिंग काफी ध्यान से करनी चाहिए। क्योंकि लड़किया सोचती है कि सैंडल्स लहंगे नीचे नजर नहीं आती है ऐस में उसे खरीदते समय ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

 Footwear For Marriage

वेडिंग फंक्शन के दौरान दुल्हन को काफी देर तक खड़ा होना पड़ता है। ऐसे में फुटवियर का स्टाइलिश के साथ साथ कंफर्टेबल होना भी काफी जरुरी होता है। ऐसे में फुटवियर खरीदते समय काफी ध्यान देना चाहिए। चलिए जानते हैं वेडिंग फुटवियर खरीदते समय किन बातों का ध्यान देना चाहिए।

इस तरह से करें हाई हील्स

इस तरह से करें हाई हील्स

वेडिंग फुटवियर खरीदते समय सबसे पहले लड़कियों के दिमाग में हाई हील्स का ध्यान आता है। हाई हील्स किसी भी महिला की खूबसूरती बढ़ाने का काम करती हैं। अगर आपको हाई हिल्स पहनने की प्रैक्टिस नहीं है या फिर आप बहुत कम हील पहनती है तो ऐसे में आप हाई हील्स पहनने से बचे। वेडिंग फंक्शन में आपको घंटों तक खड़ा होना होता है, ऐसे में आप हाई हील ना की जगह कम हील लें।

शादी के दिन बिना डाइटिंग स्लिम दिखने के लिए फॉलो करें ये टिप्सशादी के दिन बिना डाइटिंग स्लिम दिखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

एक्सट्रा हील रखें

एक्सट्रा हील रखें

वेडिंग फुटवियर खरीदते समय आप एक एक्सट्रा फुटवियर जरुर खरीदें। कई बार फुटवियर की स्ट्रिप टूट जाती है। ऐसे में आपके पास एक्सट्रा फुटवियर होगी तो आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

वेडिंग सीजन: सब्यसाची मुखर्जी का लेटेस्ट लहंगे का कलेक्शन, इन डिजाइन से लें टिप्सवेडिंग सीजन: सब्यसाची मुखर्जी का लेटेस्ट लहंगे का कलेक्शन, इन डिजाइन से लें टिप्स

वैदर के अनुसार लें फुटवियर

वैदर के अनुसार लें फुटवियर

अगर आप वेडिंग फुटवियर खरीद रही तो आप अपनी शादी के दौरान मौसम पर भी ध्यान देना चाहिए। बारिश के समय ऐसे फुटवियर का यूज करना चाहिए जो कि बारिश के मौसम में खराब ना हो।

गणेश चतुर्थी पर महाराष्ट्रीयन साड़ी लुक और मेकअप के लिए ट्राई करें ये टिप्सगणेश चतुर्थी पर महाराष्ट्रीयन साड़ी लुक और मेकअप के लिए ट्राई करें ये टिप्स

इन बातों का रखें ध्यान

इन बातों का रखें ध्यान

लड़िकयां अक्सर वेडिंग के समय फुटवियर खरीदते समय उसे पहनकर कर देती हैं। फिर उसे डिब्बे में रख देती हैं। इसके बाद वह शादी के दिन ही हील्स पहनती हैं। लेकिन आप ये गलती ना करें। जब आप एक बार फुटवियर खरीद लें तो उसे पहनकर घर के आसपास घूमने जाएं। खासतौर पर, आप कालीन पर फुटवियर पहनकर जरुर चले। इससे आप फुटवियर पहनकर कंफर्टेबल महसूस करेंगी।

हरतालिक तीज पर इन मेहंदी के डिजाइन को लगाकर बढ़ाएं हाथों की खूबसूरतीहरतालिक तीज पर इन मेहंदी के डिजाइन को लगाकर बढ़ाएं हाथों की खूबसूरती

English summary

Use These tips To Select Perfect Footwear For Wedding

Here We Are Talking About Wedding Shopping Tips, Use These tips To Select Perfect Footwear For Wedding. Read On.
Desktop Bottom Promotion