For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Karva Chauth 2022: ट्रेडिशनल आउटफिट पहनकर हो चुकी हैं बोर? इस करवा चौथ ट्राई करें ये इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स

|
Karwa Chauth

भारत में करवाा चौथ को लेकर हर महिला में एक अलग ही उत्सह देखने को मिलता है। महीनों पहले से ही शादीशुदा महिलाएं तैयारी में जुट जाती हैं। महिलाओं के लिए करवा चौथ का दिन काफी खास होता है। इस दिन सभी महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। और सोलह श्रृंगार करके पूजा अर्चान करती हैं। इस दिन हर महिला खूबसूरत दिखने के साथ बाकी महिलाओं से अलग दिखने की कोशिश करती हैं। इसके लिए वो अलग अलग स्टाइल से तैयार होती हैं। ज्यादातर महिलाएं इस दिन ट्रेडिशनल आउटफिट कैरी करती है, लेकिन अगर इस बार आप अपने लुक में कुछ बदलाव लाना चाहती हैं तो अपने आपको इंडो वेस्टर्न आउटफिट पहन सकती हैं। आइए बताते हैं कि इंडो वेस्टर्न लुक में आप खुद को औरों से डिफ्रेंट कैसे दिखा सकती हैं।

थ्रीपीस इंडो वेस्टर्स ड्रेस

थ्रीपीस इंडो वेस्टर्स ड्रेस

करवाचौथ पर क्लासी लुक पाने के लिए आप थ्रीपीस इंडो वेस्टर्स ड्रेस आउटफिट कैरी कर सकती हैं। इस ड्रेस को पहनने के बाद आप सबसे अलग और खूबसूकत दिखेंगी। करवा चौथ पर पहनने के लिए आप कियारा अडवाणी की तरह येलो कलर या फिर किसी डार्क कलर का भी चुनाव कर सकती हैं। इस ड्रेस के साथ आप अपने बालों को खुला रखें। इससे हर किसी की नजर आप पर ही टिकी रहेगी।

को-ऑर्ड सेट

को-ऑर्ड सेट

कलरफूल को-ऑर्ड सेट करवा चौथ के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है। इससे ना सिर्फ आपके लुक में चेंज आएगा। बल्कि आप इसे आसानी से कैरी भी कर पाएंगी। अगर आप इस करवा चौथ पर इंडो वेस्टर्न आउटफिट ट्राई करना चाहती हैं तो हिना खान की तरह कुछ इस तरह के स्टाइलिश को-ऑर्ड सेट ट्राई कर सकती हैं। ये लुक आपको सबसे अलग दिखने में मदद करेगा।

साड़ी विद जैकेट

साड़ी विद जैकेट

साड़ी ऐसा इंडियन अटायर है जिसमें हर लड़की की खूबसूरत अपने आप ही बढ़ जाती है। लेकिन आप इस करवा चौथ अपने आपको इंडो वेस्टर्न लुक देने के लिए साड़ी के साथ स्टाइलिश जैकेट कैरी कर सकती हैं। आप किसी भी हल्की साड़ी के साथ हैवी जैकेट पहने। इससे आपका लुक भी बदलेगा। और आप हर किसी से बिल्कुल अलग दिखेंगी। बस इतना ध्यान रखें कि प्रिंट साड़ी के साथ सोलिड कलर की जैकेट कैरी करें। और प्लेन साड़ी के साथ आप कलर फूल जैकेट भी पहन सकती हैं।

गाउन

गाउन

अपने आपको क्लासी लुक देने के लिए आप इस बार करवा चौथ पर गाउन ट्राई करें। इंडो-वेस्टर्न का ट्विस्ट देने के लिए आप सिल्क फैबरिक का गाउन कैरी कर सकती हैं। हैवी गाउन के साथ आप लाइट मेकअप लें। और कोई प्यारा सा हेयर स्टाइल कैरी करें। इस लुक में आप काफी एक्ट्रेटिव लगेंगी। हर कोई आपकी तारीफ करेगा।

धोती कुर्ता सेट

धोती कुर्ता सेट

धोती पैंट और कुर्ता भी इंडो वेस्टर्न लुक के लिए काफी यूनिक ऑप्शन है। इस तरह का आउटफिट कैरी करके आप खुद को सबसे अलग दिखा सकती है। धोती पैंट के लिए सिल्क फेब्रिक का ही कपड़ा चुने। और कुर्ते को थोड़ा स्टाइलिश सिलवाएं। अलग आप रेडिमेड ड्रेस खरीद रही हैं तो करवा चौथ के लिए डर्क कलर को चुनें। इस लुक में आप काफी एलीगेंट नजर आएंगी।

Image Credit: Instagram

English summary

On this Karwa chauth try these indo western outfits to look beautiful

If you are bored of wearing a traditional outfits on Karva Chauth, then this time you can try these Indo western dresses.
Story first published: Tuesday, October 4, 2022, 11:45 [IST]
Desktop Bottom Promotion