For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लाल मिर्च में छिपा है पतले होने का राज

By Jaya Nigam
|

लंदन। यूं तो लाल मिर्च को सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता लेकिन ब्रिटेन में हुए एक शोध में दावा किया है कि यह शरीर में व्याप्त अवांछित कैलोरी जलाने में मददगार साबित हो सकता है।

शोध का नेतृत्व करने वाले पर्डयू यूनीवर्सिटी में खान-पान एवं पोषण के प्रोफेसर रिचर्ड मैट्स का कहना है, "हमने पाया कि लाल मिर्च खाना मोटापा कम करने और भोजन के बाद अधिक कैलोरी जलाने में मददगार हो सकता है।" यह शोध 'फिजियोलॉजी एंड बिहेवियर' पत्रिका में प्रकाशित हुई है।

शोध के मुताबिक, मिर्च में मौजूद कैप्सासिन तत्व भूख कम कर सकता है और कैलोरी को जलाते हुए ऊर्जा की खपत बढ़ा सकता है।
हालिया शोध में लाल मिर्च के मसाले की मात्रा की भी चर्चा की गई है। इसके अनुसार एक ग्राम या आधा चम्मज लाल मिर्च का पाउडर बहुत से लोगों के लिए स्वीकार्य है। शोध में सामान्यत: सूखे लाल मिर्च को शामिल किया गया।

English summary

Red chillies can reduce fat | लाल मिर्च में छिपा है पतले होने का राज

A recent Britain research reveals that red chilly can reduce fat.
Story first published: Wednesday, April 27, 2011, 17:07 [IST]
Desktop Bottom Promotion