For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शिमला मिर्च खाने के फायदे

|

भले ही आपको शिमला मिर्च की सब्‍जी या फिर अपनी सलाद की प्‍लेट में शिमला मिर्च ना अच्‍छी लगती हो, लेकिन आप इसके दृारा दिये गए स्‍वास्‍थ्‍य लाभ से ज्‍यादा दूर तक नहीं भाग सकते। शिमला मिर्च को कई पुराने सालों से अस्‍थमा और कैंसर जैसी बीमारियों को ठीक करने के लिये प्रयोग किया आता जा रहा है। शिमला मिर्च चाहे जिस रंग कि हो उसमें विटामिन सी, विटामिन ए और बीटा कैरोटीन भरा पड़ा होता है। इसके अंदर बिल्‍कुल भी कैलोरी नहीं होती इसलिये यह खराब कोलेस्‍ट्रॉल को नहीं बढ़ाती। साथ ही यह वजन को मेंटेन करने के लिये भी योग्‍य है।
बच्‍चों को शिमला मिर्च खाना बिल्‍कुल पसंद नहीं होता लेकिन अगर आप इसे पकवान में डाल कर खिलाएंगी तो वे इसे जरुर पसंद करेगें। तो आइये अब देखते हैं शिमला मिर्च के फायदों के बारे में-

Capsicum

शिमला मिर्च के फायदे-

1. शरीर का मटैबलिज़म बढाए- यह शरीर में समाए ट्राइग्‍लिसराइड के लेवल को कम करती है, जिससे कैलोरी को बर्न करने में मदद मिलती है।

2. एंटीऑक्‍सीडेंट- शरीर में फ्री र‍ैडिकल्‍स होने के नाते हमारी खून की नसे क्षतिकग्रस्‍त होती रहती है। शिमला मिर्च में विटामिन ए और सी होता है जो कि बहुत ही पावरफुल एंटीऑक्‍सीडेंट हैं। ये एंटीऑक्‍सीडेंट शरीर को हार्ट अटैक, ओस्‍टीपुरोसिस, अस्‍थमा और मोतियाबिंद से लड़ने में सहायता करता है।

3. कैंसर से बचाए- यह डीएनए को कार्सिनोजेन के साथ बंधने से छुड़ाता है। यह कैंसर कोशिकाओं को नष्‍ट करने में मदद करती है।

4. दर्द निवारक- इसमें एक तत्‍व पाया जाता है, जो कि माना जाता है कि वह दर्द को त्‍वचा से स्‍पाइनल कॉर्ड तक जाने से रोक देती है। इसे प्रभावशाली तरीके से दाद, नसों के दर्द के इलाज आदि में प्रयोग किया जा सकता है।

5. शक्‍ति बढाए- इसमें विटामिन सी होता है इसलिये यह वाइट सेल को इंफेक्‍शन से लड़ने में उत्‍तेजित करती है। इससे इम्‍मूयन सिस्‍टम मजबूत होता है। साथ ही शिमला मिर्च सास संबन्‍धि समस्‍याएं जैसे फेफड़े का इंफेक्‍शन, अस्‍थमा आदि से बचाव करती है।

English summary

5 Healthy Reasons To Eat Capsicum | शिमला मिर्च खाने के फायदे

There are numerous healthy reasons to eat capsicum, as it has Vitamin C, is an excellent source of Vitamin A and beta-carotene.Let us examine a few ways in which consumption of capsicum is healthy.
Story first published: Wednesday, May 15, 2013, 15:48 [IST]
Desktop Bottom Promotion