For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नाइट शिफ्ट में काम करने वालों के लिये हेल्‍थ टिप्‍स

|

अपनी खुद कि जरुरत को पूरा करने के लिये लोग रात-दिन काम करने लग गए हैं। वे लोग जो सोंचते हैं कि रात में पूरी दुनिया केवल सोती है तो ऐसा नहीं है। इसी दुनिया में ऐसे कई नौजवान लोग हैं जो नाइट शिफ्ट भी करते हैं। नाइट शिफ्ट न केवल कॉल सेंटर वालों के कर्मचारी ही करते हैं बल्‍कि कई ऐसी अन्‍य कंपनियां भी हैं जो कर्मचारियों से नाइट शिफ्ट ड्यूटी करवाती हैं। रातभर ऑफिस का काम करना कोई आसान काम नहीं है।

यह एक खास समय होता है जब नींद अपने चरम पर होती है और लगातार रातभर काम करने से दिल की बीमारी, मधुमेह, अनिंद्रा और स्‍ट्रेस शरीर को घेर लेता है। जो कर्मचारी तीन से अधिक नाइट शिफ्ट करते हैं उन्‍हें डाइप 2 डायबिटीज होने का खतरा रहता है। इसी शारीरिक समस्‍याएं तब पैदा होती हैं, जब हमारी खुद कि लाइफस्‍टाइल खराब होती है। जो लोग रात कि शिफ्ट में काम करते हैं वे ज्‍यादातर फास्‍ट फूड पर निर्भर रहते हैं। वे रात में भूख लगने पर कुछ भी तला-भुना खा लेते हैं। खासतौर पर इस समय चाय-कॉफी पर ज्‍यादा ज़ोर रहता है। अगर आप नाइट शिफ्ट में काम करते या करती हैं तो, अपनी हेल्‍थ का ख्‍याल रखना बहुत जरुरी है, खासतौर पर आहार के मामले में।

जॉब करने वाली महिलाओं के लिये डाइट टिप्‍स जॉब करने वाली महिलाओं के लिये डाइट टिप्‍स

नाइट शिफ्ट में काम करने वालों को ज्‍यादा कॉफी का सेवन नहीं करना चाहिये वरना शरीर में पानी कि कमी हो जाएगी और अनिंद्रा का चक्‍कर पैदा हो जाएगा। भूख लगने पर कुछ भी उल्‍टा-सीधा खाने से बचना चाहिये और उसकी जगह पर वेजिटेबल सैंडविच या फिर हेल्‍दी स्‍नैक्‍स रखना चाहिये। तो चलिये देखते हैं नाइट शिफ्ट करने वालों को रात मे एक हेल्‍दी डाइट कैसे लेनी चाहिये।

 हेल्‍दी खाइये

हेल्‍दी खाइये

आपको हेल्‍दी आहार खाना चाहिये। जिसमें पालक, बैरी और ब्रॉकली आदि शामिल हों। इसमें बहुत सारा पौष्टिक आहार शामिल होता है और यह हेल्‍दी भी होते हैं।

कॉफी मत पीजिये

कॉफी मत पीजिये

नींद से बचने के लिये आप कॉफी का सेवन करते हैं लेकिन हमारी सलाह है कि आप ज्‍यादा कॉफी न पियें। क्‍योंकि इससे डीहाइड्रेशन हो जाता है और नींद भी उड़ जाती है।

पानी पीते रहें

पानी पीते रहें

पानी शरीर के इम्‍मूयन सिस्‍टम को मजबूत करता है और शरीर को तरोताजा करता है। रात को काम करने से एनर्जी कम होती है और पानी का स्‍तर भी कम हो जाता है। धकान से बचने के लिये खूब सारा पानी पियें।

ऑयली फूड से बचें

ऑयली फूड से बचें

ऑयली फूड पाचन तंत्र को कमजोर बनाता है और थकान पैदा करता है। इसमे बहुत सारा कोलेस्‍ट्रॉल और कैलोरी भी पाई जाती है जिसेस मोटापा बढता है और हार्ट अटैक कि समस्‍या पैदा होती है।

काम से ब्रेक ले

काम से ब्रेक ले

काम से ब्रेक ले कर आंखों को थोड़ी देर के लिये राहत दें और दिमाग को चैन दें। इससे आप फ्रेश हो जाएंगे और नींद भी भाग जाएगी ।

खाते रहें

खाते रहें

थोड़ी-थोड़ी देर में खाते रहें जैसे, बादाम, नट्स या कुछ फल आदि।

शुगर कट्रोल करें

शुगर कट्रोल करें

ज्‍यादा चीनी के सेवन से वेट बढता है। यह रात में काम करने वालों कि आम समस्‍या है।

हेल्‍दी स्‍नैक्‍स

हेल्‍दी स्‍नैक्‍स

रात के समय आप वेजिटेबल सैंडविच, स्‍टीम मोमोज़ आदि का सेवन किया जा सकता है।

एनर्जी ड्रिंक से कीजिये तौबा

एनर्जी ड्रिंक से कीजिये तौबा

रात को जागने के चक्‍कर में ज्‍यादा एनर्जी ड्रिंक न पियें नहीं तो नींद उड़ने कि बजाए और ज्‍यादा नींद और थकान आएगी। एनर्जी ड्रिंक में ज्‍यादा कैफीन का मिश्रण होता है।

हो सके तो सो जाएं

हो सके तो सो जाएं

काम के घंटों में अगर जरुरी लगे तो आप सो भी सकते हैं। कई कम्‍पनियों में आपको रेस्‍ट रूम मिलेगा जिसमें थोड़ी देर सोने से आपको दुबारा काम करने कि एनर्जी मिलेगी।

English summary

Health Tips For Night Shift Working People

Night shift is a welcoming time for many health conditions like diabetes, heart diseases, sleeplessness, stress to name a few. According to many experts, employees who work for three or more nights on shifts are prone to developing type 2 diabetes.
Story first published: Friday, August 30, 2013, 16:57 [IST]
Desktop Bottom Promotion