For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

किचन का चाकू यानी गंदगी का अंबार, शोध

|

क्‍या आप चाकू से एक के बाद एक साग-सब्‍जियां और फल काटती चली जाती हैं? अगर हां, तो फिर आप बड़ी आसानी से भोजन में बैक्‍टीरिया फैलाने का काम कर रही हैं। ऐसा हम नहीं बल्‍कि एक स्‍टडी कहती है।

बैक्टीरिया का घर हो सकता है आपका स्मार्टफोन

जीवाणु यानी बैक्‍टीरिया आपके किचन में एक बरतन से दूसरे बरतन पर आराम से घूमता फिरता रहता है। शोधकर्ताओं ने बताया है कि किचन में साफ सफाई ना रखने की वजह से भोजन से उत्पन्न बीमारियाँ फैल सकती हैं।

The Knife You Use In The Kitchen Is Spreading Bacteria Between Foods

जॉर्जिया विश्वविद्यालय से प्रमुख लेखक मर्लिन एरिक्सन ने अपनी प्रयोगशाला में कई प्रकार के दूषित फल और सब्जियां रखी जिसमें अक्‍सर साल्मोनेला और ई कोलाई बैक्‍टीरिया पाए जाते हैं। फिर उन्‍होने चाकू के प्रयोग से एक के बाद एक टमाटर, खरबूज और अन्‍य प्रकार के फल तथा सब्‍जियां काट कर यह देखने का प्रयास किया कि चाकू अगर बीच बीच में धुला न जाए तो कितनी आसानी से बैक्‍ट‍ीरिया फैल सकता है।

क्‍या आप जानते हैं बैक्टीरिया के बारे में ये 12 आश्चर्यजनक तथ्य

एरिक्‍सन ने सभी खाद्य पदार्थों को चाकू से एक बार में ही काट दिया। इसके बाद उन्‍होने ग्रेटर से गाजर को भी घिसा और पाया कि अगर चाकू तथा ग्रेटर को बिना धुले इस्‍तमाल किया जाए तो ये कितनी तेजी के साथ किचन में बैक्‍टीरिया फैला सकते हैं।

रिसर्च में पाया गया कि जब चाकू से टमाटर काटे गए तो चाकू पर स्‍ट्रॉबेरी के काटने के मुकाबले ज्‍यादा बैक्‍टीरिया मिला। एरिक्‍सन ने पाया कि जब खरबूज, गाजर या धनिये को स्‍क्रब या

छीला गया तो बैक्‍टीरिया वहीं पर जमे रहे और उन्‍होने अपने साथ-साथ पीलर और ब्रश को भी चपेट में ले लिया। यह स्‍टडी फूड माइक्रोबायोलॉजी में पबलिश की गई थी।

English summary

The Knife You Use In The Kitchen Is Spreading Bacteria Between Foods

Do you use knife or grater in the kitchen to cut different eatables one after another, without washing them in between? You could be playing a role in spreading disease-causing bacteria, warns a study.
Desktop Bottom Promotion