For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ग्रीन टी अच्‍छी है मगर हर किसी के लिये नहीं, जानें किसे नहीं पीना चाहिये

|

आज कल ग्रीन टी का चलन काफी तेजी से बढ़ गया है। वे लोग जो अपना वजन कम करना चाहते हैं, वे ग्रीन टी काफी धडल्‍ले से पी रहे हैं। लेकिन बहुत से से लोंगो को पता ही नहीं है कि किन्‍हें ग्रीन टी पीनी चाहिये।

ग्रीन टी पीने का सही तरीका और सही समय क्या है?ग्रीन टी पीने का सही तरीका और सही समय क्या है?

ग्रीन टी जितना फायदा पहुंचाती है, उतना ही नुकसान भी करती है। क्‍या आप जानते हैं कि मधुमेह रोगियों को ग्रीन टी नहीं पीनी चाहिये? या फिर दिन में 4 कप से ज्‍यादा ग्रीन टी भी पीना हानिकारक होता है।

ग्रीट टी के खतरे और किसे इसका सेवन करने से बचना चाहियेग्रीट टी के खतरे और किसे इसका सेवन करने से बचना चाहिये

Green Tea and its side effects | ग्रीन टी के नुकसान | Boldsky

ऐसी ही अनेको बातें हैं जो ग्रीन टी से संबन्‍धित हैं। आइये अब जानते हैं कि ग्रीन टी किन-किन लोगो को नहीं पीनी चाहिये।

मधुमेह रोगी

मधुमेह रोगी

यह आपके शरीर में ब्‍लड शुगर लेवल को प्रभावित कर सकती है, जिससे चक्‍कर आना, घबराहट और सीने में जलन महसूस हो सकती है। इसलिये इसे बिल्‍कुल भी ना पिएं।

गर्भवती महिलाएं

गर्भवती महिलाएं

अगर आप गर्भवती हैं या होने के चांस हैं, तो ग्रीन टी से दूर रहें। इसमें मौजूद कैफीन आपके खून से पास हो कर सीधे बच्‍चे के खून मे मिल सकता है, जिससे काफी खतरा पैदा हो सकता है।

बच्‍चे

बच्‍चे

यह पेय बच्‍चों के लिये नहीं है। इसमें मौजूद टैनिन, प्रोटीन और फैट के अवशोषण को रोकते हैं।

हाई बीपी वाले

हाई बीपी वाले

ग्रीन टी पीने से हार्ट रेट तेज हो जाती है इसलिये यह हाई ब्‍लड प्रेशर वालों के लिये ठीक नहीं है।

एनीमिया के रोगियों के लिये

एनीमिया के रोगियों के लिये

जिनके खून में आयरन की कमी है, वे ग्रीन टी ना पिएं। इसको पीने से खाने में मौजूद आयरन शरीर तक नहीं पहुंचती ।

अनिंद्रा के मरीज

अनिंद्रा के मरीज

ब्रेन से एक ऐसा कैमिकल निकलता है जो आपको नींद लाने मे मदद करता है। ऐसे में अगर आपको पहले से ही अनिंद्रा की शिकायत है तो ग्रीन टी का सेवन ना करें।

अनियमित दिल की धड़कन वाले

अनियमित दिल की धड़कन वाले

इसमें फिल्‍टर कैफीन मिली होती है, जो लोगो में अनियमित दिल की धड़कन की समस्‍या पैदा कर सकती है। यह दिल की मासपेशियों को भी सिकोड़ सकती है।

English summary

These People Should NEVER Have Green Tea

People with the following health condition should avoid taking green tea because of the negative effects it can have on their body. Read on to know more....
Story first published: Monday, September 18, 2017, 12:14 [IST]
Desktop Bottom Promotion