For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दिल का ख्याल रखने के लिए दिन में दो बार करें ब्रश

By Super
|

ToothBrush
लंदन। अगर आप दिन में दो बार दांत साफ करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दिन में दो बार दांत साफ करने से दिल की तमाम तरह की बीमारियों से दूर रहती हैं। एक शोध के मुताबिक दिल तक पहुंचने वाली और दिल से निकलने वाली धमनियों का रास्ता बंद करने के लिए काफी हद तक मुंह और मसूड़ों के जरिए होने वाला संक्रमण भी जिम्मेदार होता है।

पिछले 20 सालों से इस विषय पर अनुसंधान कर रहे यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन के वैज्ञानिकों ने निष्कर्ष निकाला है कि दिल की बीमारियों के लिए मसूड़ों की बीमारियां काफी हद तक जिम्मेदार हैं। इसलिए ये वैज्ञानिकों लोगों को सलाह दे रहे हैं कि दिल की बीमारियों से दूर रहे के लिए दिन में कम से कम दो बार अपने दांतों और मसूड़ों को जरूर साफ करें।

प्रोफेसर रिचर्ड वॉट ने स्कॉटिश स्वास्थ्य सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले 11,000 वयस्कों से मिले आंकड़ों को लेकर अध्ययन किया और इस निष्कर्ष पर पहुंचे। शोध दल ने स्मोकिंग करने वालों को मुंह साफ रखने की विशेष हिदायत दी है।

Desktop Bottom Promotion