For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बिना खाए बढे वजन तो जांच कराएं थायरायड कैंसर की

|

भागदौड भरी जिंदगी में सर दर्द, बदन दर्द और बुखार जैसी समस्याएं आम हो गईं हैं और लोग इससे जल्दी छुटकारा पाने के लिए दर्द की दवा खा लेते हैं जिसका साइड इफेक्ट हो सकता है। लेकिन अगर कई दिनों तक बुखार, सिरदर्द या थकान बनी रहे तो डॉक्टर से सलाह लेकर थायरायड की जांच कराएं। अगर थायरायड बहुत ज्‍यादा बढ गया और इसका पता नहीं चल पाया तो यह आगे चल कर कैंसर का रूप ले सकता है। पुरुषों की तुलना में थायरायड कैंसर महिलाओं को ज्‍यादा होता है। आइये जानते हैं थायरायड के लक्षण और इलाज के बारे में-

Thyroid Treatments

लक्षण -

  • बोलने में परेशानी महसूस होना और आवाज का बदल जाना।
  • गला सूज कर बड़ा हो जाता है, निचले हिस्‍से को छूने पर दर्द महसूस होता है। ।
  • गले में गांठ का होना भी थायरायड कैंसर का लक्षण है।
  • शारीरिक कार्य करने पर ज्‍यादा थकान महसूस होना।
  • शरीर या जोड़ो में दर्द होना और कमजोरी लगना।

इलाज -

अल्ट्रासाउंड और थायरायड स्कैन के जरिए थायरायड कैंसर का पता तुरंत चल जाता है। प्रभावित ग्रंथि को चेक कर के देखा जाता है कि कहीं यह प्राणघातक तो नहीं है। अगर ऐसी कोई संभावना दिखती है तो इसकी सर्जरी की जाती है और पूरी ग्रंथि को निकाल दिया जाता है। फिर 4-6 हफ्तों के बाद पेशंट को रेडियोएक्टिव आयोडीन थेरेपी दी जाती है। आयोडीन ट्रीटमेंट के बाद पेशंट को थायरायड हार्मोन दवा लेने की सलाह दी जाती है। पेंशट को यह दवा पूरी जिंदगी के लिये भी लेनी पड़ सकती है। इसके बाद 6-12 महीनों के बाद पेशंट को दुबारा डॉक्‍टर के पास जाना ही पड़ता है, यह देखने के लिये कि कहीं बीमारी दुबारा ना शुरु हो गई हो।

English summary

Thyroid Cancer Symptoms And Treatments | बिना खाए बढे वजन तो जांच कराएं थायरायड कैंसर की

Thyroid cancer is three times more common in women than in men. There are four major types of thyroid cancer: papillary, follicular, medullary, and anaplastic.
Story first published: Friday, June 22, 2012, 12:49 [IST]
Desktop Bottom Promotion