For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ना करें सार्वजनिक शौचालयों का प्रयोग नहीं तो लग सकती हैं ये बीमारियां

|

भारत की लगभग 13 फीसदी आबादी खुले में शौंच करती है। अगर कहीं सार्वजनिक शौचालय यानी पबलिक टॉयलेट्स हैं भी तो वह भी खस्‍ताहाल। इन शौचालयों में टॉयलेट सीट गंदगी से भरी हुई होती हैं और फ्लश में पानी नहीं आता। ऐसे में जिसे आवश्‍यकता होती है वह गंदे शोचालयों में ही जाता है।

READ: आपके टॉयलेट से भी ज्‍यादा गंदी होती हैं ये 15 चीजें

पर क्‍या सार्वजनिक शौचालय प्रयोग करने के लिये ठीक होते हैं? जी नहीं, सार्वजनिक शौचालय का प्रयोग करने के लिये बिल्‍कुल भी अच्‍छे नहीं होते क्‍योंकि यह पूरी तरह से संक्रमण से भरे हुए होते हैं। इनका प्रयोग करने से आपको तमाम तरह की जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं। इनमें मौजूद रोगाणु आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकते हैं।

READ: Toilet सीट से ज्यादा गंदे ATM

पबलिक टॉयलेट में जहां बैक्‍टीरिया अपना घर बनाते हैं वह हैं, टॉयलेट सीट, फ्लश लीवर, नल आदि... टॉयलेट का प्रयोग करने के बाद तुरंत ही अपने हाथों को साबुन से धोना चाहिये।

आइये अब जानते हैं सार्वजनिक शौचालय में कौन कौन सी बीमारियां होने का खतरा बना रहता है।

 डायरिया

डायरिया

पबलिक टॉयलेट में पाए जाने वाले बैक्‍टीरिया की वजह से पेट में दर्द और खूनी डायरिया हो सकता है।

संक्रमण

संक्रमण

यदि पबलिक टॉयलेट को कोई संक्रमित व्‍यक्‍ति प्रयोग करे, तो आंत का संक्रमण होने की संभावना हो सकती है।

सर्दी और फ्लू

सर्दी और फ्लू

भीड़-भाड़ और गंदे टॉयलेट में अच्‍छे खासे इंसान को फ्लू पकड़ सकता है।

यौन रोग/एस टी डी

यौन रोग/एस टी डी

गंदे टॉयलेट को यदि कोई एस टी डी का रोगी प्रयोग कर ले तो यह रोग फैलने के चांस बढ जाते हैं। यदि आपको इस रोग से बचना है तो टॉयलेट प्रयोग करने के बाद अपने हाथों को धोना बिल्‍कुल ना भूलें। इसके अलावा टॉयलेट की चीजों को केवल टॉयलेट पेपर से ही छुएं।

 अन्‍य संक्रमण

अन्‍य संक्रमण

इसके प्रयोग से आपको गले और त्‍वचा का संक्रमण भी लग सकता है।

यूटीआई

यूटीआई

गंदे टॉयलेट को यूज करने से मूत्र संक्रमण बड़ी तेजी से फैलता है। और खासकर यह महिलाओं में ज्‍यादा तेजी से फैलता है। टॉयलेट सीट पर बैठने से पहले एक बार फ्लश जरुर चलाएं।

English summary

Is It Safe To Use Public Toilets

Is it safe to use public toilets? Well, most of the public toilets are generally unclean. They are the places where certain types of bacteria breed.
Desktop Bottom Promotion