For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ज्‍यादा पेट्रोलियम जेली लगाने से हो सकते हैं ये भयंकर साइड इफेक्‍ट

त्वचा को मॉश्चराइज करने वाली यह पेटा्रलियम जेली आपको कई बड़ी बीमारियां दे सकती है। यह हमारा मानना नहीं बल्‍कि रिसर्च में पाया गया है

|

सर्दियां आ चुकी हैं और इसी दौरान घर-घर में पेट्रोलियम जेली यानी की वेसिलीन का उपयो भी काफी तेजी से बढ गया है। चेहरे को स्‍मूथ बनाने और फटी एडियों को ठीक करने के लिये अगर आप वेसिलीन का प्रयोग रोज करती हैं, तो अब पढ़ लीजिये इसके कुछ साइड इफेक्‍ट भी।

Flipkart Big Shopping Days! Get Upto 80% Cashback on All Fashion*

त्वचा को मॉश्चराइज करने वाली यह पेटा्रलियम जेली आपको कई बड़ी बीमारियां दे सकती है। यह हमारा मानना नहीं बल्‍कि रिसर्च में पाया गया है कि इसमें मौजूद तेल को अगर हम रोज प्रयोग करेंगे तो फेफड़े तो जाएंगे ही साथ में कैंसर भी हो सकता है। तो आइये इस बात से पर्दा उठाते हैं और जानते हैं पेट्रोलियम जेली के नुकसान क्‍या क्‍या हैं।

यह फैट की टिशू में जमा हो सकती है:

यह फैट की टिशू में जमा हो सकती है:

वेसिलीन (पेट्रोलियम जेली) में हाइड्रोकार्बन होता है जो कि फैट की टिशू में जमा हो जााता है। जैसा की आपको पता होना चाहिये कि हमारी स्‍किन वेसिलीन को सोख नही पाती और वह एक ढाल की तरह काम करती है। खाना खाने और सांस लेने के दौरान वेसिलीन में पाया जाने वाला मिनरल ऑइल हाइड्रोकार्बन शरीर के अंदर चला जता है। अगर आप स्‍तनपान करवा रही हैं तो हो सकता है कि हाइड्रोकार्बन आपके दूध से शिशु के अंदर चला जाए।

कोलाजन ब्रेकडाउन:

कोलाजन ब्रेकडाउन:

रोज रोज पेट्रोलियम जेली लगाने से त्‍वचा अपनी पोषण सोखने की शक्‍ती को खो देती है और वह नवीकरण की प्रक्रिया को धीमा कर देती है। इससे त्‍वचा में पाया जाने वाला कोलाजन टूट जाता है और चेहरे पर जल्‍द ही झुर्रियां दिखाई देने लगती हैं।

हार्मोन में असंतुलन:

हार्मोन में असंतुलन:

यह आपका हार्मोन गड़बड़ कर सकती है और आपको कुछ गंभीर स्‍वास्‍थ्‍य संबन्‍धित परेशानिया दे सकती है जैसे, पीरियड्स की समस्‍या, एलर्जी, बाझपन या पोषण की कमी आदि।

फेफड़ों की सूजन:

फेफड़ों की सूजन:

ऐसे प्रोडक्‍ट जिसमे पेट्रोलियम जेली होती है, वह कई घातक रसायनों से भरा होता है जैसे, 1,4 dioxane। इससे आपको कैंसर हो सकता है। यहां तक कि अगर आप पेट्रोलियम जेली को थोड़ा सा भी सूंघ लें तो आपको लिपीडो निमोनिया और फेफड़ों में सूजन की समस्‍या हो सकती है।

English summary

Top Health Issues That Occur If We Continue Using Petroleum Jelly

As per research studies, it has been established that petroleum jelly is indeed a bad option for our health. Continue reading to know more about the side effects of petroleum jelly.
Desktop Bottom Promotion