TRENDING ON ONEINDIA
-
Pulwama Attack Update: पीएम आवास पर CCS मीटिंग जारी, रूस सहित कई देशों ने की हमले की निंदा
-
Stock Market : 100 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा Sensex
-
आओ सुनाए प्यार की एक कहानी, PUBG गेम खेलते-खेलते मिले दिल और हो गई शादी
-
इश्किया गजानन मंदिर, इश्क करने वालों की होती है मुराद पूरी
-
पाइरेसी के सख्त कानून के बाद भी- इंटरनेट पर लीक हुई 'गली बॉय'- 'पीएम मोदी' के निर्देश ताक पर
-
गैब्रियल ने जो रूट से समलैंगिक टिप्पणी के चलते मांगी माफी
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
जानिए कब पीना चाहिए पानी जिससे ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके
पानी पीने के कितने फायदें है, इसके बारे में तो हम सब जानते है, लेकिन शरीर को कितने पर्याप्त मात्रा में पानी चाहिए इसके बारे में मालूम होना चाहिए।
रोज़ाना कम से कम आठ गिलास पानी पीने की सलाह दी जाती है लेकिन पानी पीने का सही वक्त क्या है, ये कोई नहीं जानता। तो चलिए जानते हैं कि किस समय पानी पीने से शरीर को उसका सबसे ज्यादा फायदा मिलता है और इसके दुष्प्रभाव से बचने के लिए कब पानी नहीं पीना चाहिए।
जब सोकर उठें
सुबह उठकर एक गिलास पानी पीने से शरीर के अंदरूनी हिस्से क्रियाशाील बनते हैं। नाश्ते से पहले पानी पीने से शरीर के सभी विषाक्त पदार्थ निकल जाते हैं।
खाने से पहले
पाचन को दुरुस्त करने के निए खाने से आधा घंटा पहले एक गिलास पानी पीएं।
खाने के बाद
खाने के एकदम बाद और पहले पानी ना पीएं। ऐसा करने से शरीर के आवश्यक रस नष्ट हो जाते हैं और शरीर आवश्यक पोषण को सोख नहीं पाता है।
नहाने से पहले
नहाने से पहले एक गिलास पानी पीने से रक्तचाप का स्तर कम रहता है।
सोने से पहले
सोने से पहले पानी पीने से रात के समय शरीर में होने वाले पानी के नुकसान की भरपाई की जा सकती है।