For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हॉट टब में इंटीमेट होना हो सकता है खतरनाक, ये इंफेक्‍शन होने का डर

By Nisha
|

अकसर प्रेमी जोड़े लव लाइफ को एक्‍साइटिंग बढ़ाने के ल‍िए कुछ ना कुछ नया ट्राय करते रहते हैं। कई जोड़ों को हॉट बाथ टब में इंटीमेट होना रोमांचक लगता है। लेकिन इंटीमेट होने का तरीका आपको बीमार भी कर सकता है। फिल्मी पर्दे पर यह स्टाइल चाहे कितना ही रोमांटिक क्यों न लगे, लेकिन असल जिंदगी में इस तरह के एक्‍सपैरिमेंट सेहत के ल‍िए जोखिमभरे साबित हो सकते हैं। हॉट वॉटर में सेक्स करना खतरनाक हो सकता है और इससे कई तरह के इंफेक्शन हो सकते हैं।

सेक्स एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हॉट टब में सेक्स से Pseudomonas folliculis यानी हॉट टब रैश हो सकता है। यह पानी में मौजूद बैक्टीरिया की वजह से होता है और इसमें बहुत खुजली और जलन होती है।

UTI का खतरा

UTI का खतरा

हॉट टब में कई तरह के इन्फेक्शन का खतरा रहता है। खासकर तब जब आपको अक्सर UTI या यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन होता रहता है तो पूल या बाथटब के पानी में मौजूद जर्म्स सेक्स के दौरान आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं जिससे आपको खतरनाक इन्फेक्शन हो सकता है।

Most Read : मास्‍टरबेशन करने से भी बर्न होती है कैलोरी, जाने कैसे?Most Read : मास्‍टरबेशन करने से भी बर्न होती है कैलोरी, जाने कैसे?

 कंडोम भी नहीं करता है काम

कंडोम भी नहीं करता है काम

अगर आप सोचते हैं कि हॉट टब में सेक्स के दौरान कॉन्डम के इस्तेमाल से पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। गर्म पानी में कॉन्डम फट जाता है, जिसमें पानी में मौजूद बैक्टीरिया और केमिकल शरीर में प्रवेश कर सकते हैं।

 प्रेगनेंसी का डर

प्रेगनेंसी का डर

हॉट टब में मौजूद केमिकल्स कॉन्डम के मटीरियल को कमजोर बना देते हैं जिससे वह फट जाता है और ऐसे में आप सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज का शिकार हो सकते हैं या फिर असमय प्रेग्नेंसी भी हो सकती है।

Most Read :स्‍पर्म और सीमन में होता है फर्क, जानें इससे जुड़े फैक्‍ट जो आपको होने चाहिए मालूम!Most Read :स्‍पर्म और सीमन में होता है फर्क, जानें इससे जुड़े फैक्‍ट जो आपको होने चाहिए मालूम!

 यीस्ट इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ सकता है

यीस्ट इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ सकता है

हॉट टब और पूल के पानी में मौजूद क्लोरीन आपके वजाइना के PH के स्तर को बिगाड़ सकता है, जिससे आप यीस्ट इन्फेक्शन की चपेट में आ सकती हैं। अगर आपको यीस्ट इन्फेक्शन होता रहता है तो आपको पानी में इंटीमेट होने से बच सकता है।

English summary

Why you SHOULDN'T Making love in hot tub

if you do choose to get intimate in a pool or hot tub, there are certain precautions you should take and potential risks to be aware of.
Desktop Bottom Promotion