For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Coronavirus : होली में कोरोना का खतरा, इन सेफ्टी टिप्‍स को करें फॉलो

|

कोरोनावायरस के मामले भारत में भी बढ़ते जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ होली का त्‍योहार सामने हैं। जिसमें लोग एक दूसरे से मिलते-जुलते हैं और रंगों से खेलते हैं। वहीं कोरोना वायरस के बीच लोग होली खेलने से डर रहे है। लेकिन होली का त्‍योहार मेलजोल का त्‍योहार होता है। आप चाहकर भी इस त्‍योहार को बिना मनाए नहीं रह पाएंगे। लेक‍िन कुछ सेफ्टी टिप्‍स को फॉलो करते हुए आप कोरोनावायरस से सुरक्ष‍ित होली मना सकते हैं।

Coronavirus : Holi में कोरोना का खतरा, इन सेफ्टी टिप्‍स को करें Follow | Holi Precautions | Boldsky

Coronavirus: Whether It Is Safe to Play Holi and Know More About Precautions

ध्‍यान रखने वाली बात

नॉन-लिविंग यानी जो चीज़ें जीवित नहीं हैं उनसे कोरोनावायरस नहीं फैलता है क्योंकि उनसे संक्रमण नहीं फैलता। कोई भी वायरस हो वो इंसानों और जानवरों से फैलता है। संक्रमित के संपर्क में आने से आप तक वायरस पहुंचता है। कोरोना वायरस संक्रमित व्‍यक्ति के छींकने और खांसने के अलावा झूठा खाने से ये वायरस फैलता है। इसलिए इस वायरस से ग्रसित लोगों के आसपास मुंह ढककर रहना ज़रूरी है। रंगों से संक्रमण नहीं फैलता है।

होली मनाते हुए ध्‍यान में रखें ये 10 ट‍िप्‍स

- होली के मौके कोरोना वायरस संबंधित सावधान‍ियां बरतना न भूलें।
- जहा तक हो सकें सूखी होली खेलें, इससे संक्रमण होने का खतरा कम रहता है।
- असल में कोरोनावायरस एक खतरनाक वायरस है, जो ज्‍यादा दूर तक ट्रेवल नहीं कर पाता है। यह वेट पार्टिकल्‍स में ही ट्रेवल कर पाता है। ऐसे में अगर आप सूखी होली का व‍िकल्‍प चुनते हैं तो यह सुरक्ष‍ित हो सकता है।
- बच्‍चों को पानी वाली होली से दूर रखें।
- होली के मौके पर अपने लक्षणों पर नजर रख पाना मुश्‍किल होता है। क्‍योंकि इस दौरान यह समझ पाना मुश्‍क‍िल होता है कि आपको नाक या आंखों से पानी क्‍यों आ रहा है। हो सकता है कि यह फ्लू के लक्षण हों लेक‍िन आप यह सोचकर नजरअंदाज कर दें कि यह रंग या पानी जाने के कारण है।
- कोशिश करें क‍ि आप भीड़ वाली जगह कम जाएं। आसपास ही सुरक्षित स्‍थान पर होली खेलें।
बाहरी लोगों से मिलते समय सेनेटाइजर इस्‍तेमाल करें।
- मास्‍क पहनना न भूलें।
- बाहर से या बाजार की बनी मिठाईयां लाने के बजाए घर पर मिठाईयां तैयार करें.

English summary

Coronavirus: Whether It Is Safe to Play Holi and Know More About Precautions

Will Coronavirus effect holi celebrations this year.
Story first published: Saturday, March 7, 2020, 15:43 [IST]
Desktop Bottom Promotion