For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

50 की उम्र पार करने के बाद अपनाए ये डाइट रूटीन, पूरा करें फ्लैट टमी पाने का सपना

|

50 की उम्र पार करने के बाद फ्लैट टमी पाना अधिकांश लोगों के लिए सपना हो जाता है। देखा जाए तो जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे आपका मेटाबॉलिज्म भी धीमा होता जाता है। हालांकि, श्लो मेटाबॉलिज्म के अलावा अन्य कारणों से भी आपकी टमी बाहर की तरफ या यूं कहें फैटी नजर आ सकती है। एक्सपर्ट की मानें तो एक बाहर निकली हुई टमी के पीछे बढ़ता वजन या फैट ही जिम्मेदार नहीं है। बल्कि इसके पीछे कुछ हार्मोनल कारण और डिलीवरी के दौरान होने वाला सी-सेक्शन भी हो सकता है। बल्कि हमारे खानपान की आदतें भी बढ़ते पेट के पीछे जिम्मेदार मानी जा सकती है। यहां हम आपको एक्सपर्ट डायटिशियन द्वारा बताई गई उन पांच चीजों के बारे में बताने जा रहे है, जो आपकी फैटी टमी को फ्लैट टमी में बदलने में मदद करेगी।

पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन लें

पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन लें

हमारे शरीर को पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन मिलना बहुत जरूरी है और जहां तक बात फ्लैट टमी पाने की है तो उसमें प्रोटीन डाइट आपके लिए कई तरह से मददगार साबित हो सकती है। देखा जाए तो

उम्र बढ़ने के साथ मसल्स का ध्यान रखना बहुत महत्वपूर्ण है और इसके लिए प्रोटीन के पर्याप्त खाद्य स्रोतों का सेवन करना बहुत जरूरी हो जाता है। पर्याप्त प्रोटीन का सेवन करने से मसल्स को एक्टिव रखने में मदद मिलेगी। सैल्मन, टूना, या चिकन ब्रेस्ट, अंडे, सेम, मसूर, नट और बीज ये वो चीजें है जिनकी मदद से प्रोटीन की कमी को पूरा किया जा सकता है।

हाई फाइबर वाले अनाज खाए

हाई फाइबर वाले अनाज खाए

अगर आप फ्लैट टमी चाहते हैं तो हाई फाइबर वाले अनाज का सेवन करना अत्यंत जरूरी है, क्योंकि यह आपको फिट रहने और शरीर में सूजन को रोकने में मदद कर सकता है। यूएसडीए की डायट्री गाइडलाइंस के अनुसार, 50 की उम्र को पार कर चुके महिलाओं और पुरुषों को प्रतिदिन क्रमशः 21 ग्राम और 30 ग्राम फाइबर प्राप्त करने का लक्ष्य रखना चाहिए। इसलिए सुबह के नाश्ते के लिए फाइबर युक्त अनाज का चयन करें। आप इसे अपने पसंदीदा प्लांट मिल्क के साथ जोड़ सकते हैं, इसे आटे के रूप में ले सकते हैं, इसे सेंक कर खा सकते है या दही के ऊपर छिड़क सकते हैं।

अधिक सीफूड का सेवन करें

अधिक सीफूड का सेवन करें

भले ही आपको सीफूड बिल्कुल पसंद नहीं हो, लेकिन अगर आप फ्लैट टमी पाने के अपने सपने को पूरा करना चाहते है तो इसे अपनी डाइट में शामिल करने के लिए क्रिएटिव तरीके सोचें। फिश प्रोटीन का हाई क्वालिटी सोर्स है, इसमें सभी आवश्यक अमीनो एसिड होते हैं, जो प्रोटीन बिल्डिंग ब्लॉक्स हैं। चूंकि फिश का सेवन करने से लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस होता है, ऐसे में हम उन चीजों को खाने से बच सकते है जो फैटी टमी को बढ़ावा देते है।

बादाम का अधिक सेवन करें

बादाम का अधिक सेवन करें

अगर आप भी उन लोगों में शामिल है जो भूख लगने पर चिप्स खाते है, तो बतादें कि समय आ गया है कि आप अपनी इस आदत को बदलें। और चिप्स को बादाम के साथ रिप्लेस करें। यानि जब भी आपको भूख लगे तो बादाम खाए। बादाम में प्रोटीन और फाइबर काफी मात्रा में होता है, जो पेट को देर तक भरा रखता है और और अस्वस्थ चीजें खाने की आशंका कम कर देता है। इसके अलावा बादाम जैसे नट्स खाने से मेटाबॉलिज्म तेज होता जाता है और शरीर तेजी से फैट बर्न करता है। बादाम में विटामिन ई भी प्रचुर मात्रा में होता है। जो कि आपकी दिमागी क्षमता को भी बढ़ाता है। इसलिए खासकर 50 की उम्र के बाद बादाम को अपनी डाइट में शामिल करना बहुत जरूरी है।

फलों और सब्जियों का सेवन अधिक करें

फलों और सब्जियों का सेवन अधिक करें

फल और सब्जियों में सबसे ज्यादा न्यूट्रीशंस होते हैं, ये आवश्यक विटामिन और मिनरल्स से भरे होते हैं जो आपको हेल्दी लाइफ जीने में मदद करते है। ये शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालते है और कब्ज की समस्या को दूर करते है। इसलिए नूडल्स या पास्ता की बजाय फल और सब्जियों का अधिक सेवन करें। सबसे अच्छी बात ये है कि इनमें कैलोरी बहुत कम होती है, इसलिए आप कैलोरी की चिंता किए बिना इसे भरपेट खा सकते हैं।

English summary

eating tips for flatter stomach after 50 in hindi

Having a flat tummy after crossing the age of 50 becomes a dream for most of the people. If seen, as you age, your metabolism also slows down. However, due to reasons other than slow metabolism, your tummy can appear on the outside or rather fatty. According to experts, the increasing weight or fat behind a protruding tummy is not responsible. Rather, there may be some hormonal reasons behind this and also a C-section during delivery.
Story first published: Sunday, November 13, 2022, 10:00 [IST]
Desktop Bottom Promotion