For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ठंड का कारगार इलाज है प्‍याज, जानें कैसे रोकती है बहती नाक

|

बार‍िश के मौसम में सर्दी-जुकाम जल्‍द ही जकड़ लेती है। इस बदलते मौसम में आपको जुकाम और नाक बहने की समस्या होने लगती है। खासतौर से बच्चों को यह परेशानी जल्दी होती हैं। बहती नाक की वजह से किसी भी काम में मन नहीं लग पाता हैं और संक्रमण की वजह से यह अन्य रोगों का कारण बनता हैं। इसके लिए जरुरी है कि खुद का ध्यान अच्छे से रखें। इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा नायाब नुस्खा लेकर आए है जिसकी मदद से बहती नाक से मिनटों में राहत मिलेगी।

How to Use Onion as a Home Remedy for a Cough

नुस्खा बनाने के लिए सामग्री

- लाल प्याज
- शहद
- एक कटोरी
- रेफ्रिजरेटर

औषधि बनाने का तरीका

- सबसे पहले गहरे लाल रंग की एक प्याज को छीलकर इसे टुकड़ों में काट लें।

- अब प्याज के टुकड़ों पर हाथों से शहद लगाएं या शहद में डुबाकर इसमें अच्छी तरह शहद लगा लें।

- प्याज के शहद लगे इन टुकड़ों को फ्रिज में रात भर के लिए रख दें।

- सुबह इसे रेफ्रिजरेटर से निकालकर रख दें।

- आधे घंटे बाद जब प्याज का तापमान सामान्य हो जाए, तो इसे खा लें और कटोरी की तली में बचे हुए शहद को भी खा लें।

- एक बार के प्रयोग में ही आपको सर्दी-जुकाम से राहत मिल जाएगी और नाक बहनी भी बंद हो जाएगी।

बरतें सावधानी

कटी हुई कच्ची प्याज को खुला छोड़ने पर इसपर तेजी से बैक्टीरिया का जमाव होने लगता है इसलिए कभी भी पहले से कटी हुई प्याज का प्रयोग न करें। इस घरेलू औषधि को बनाने के लिए प्याज को काटने के बाद तुरंत कटोरी को ढककर रेफ्रिजरेटर में रख दें।

English summary

How to Use Onion as a Home Remedy for a Cough

some people use onions as a home remedy for a cough, but they cannot replace conventional treatment and have not been proven effective against coughs.
Desktop Bottom Promotion