Just In
- 31 min ago
रील से रियल लाइफ कपल बनने तक, जानें सिद्धार्थ-कियारा की लव स्टोरी
- 1 hr ago
टॉक्सिक पेरेंट्स के कारण बच्चे के मेंटल हेल्थ पर पड़ता है नेगेटिव इंपेक्ट, एक्सपर्ट ने बताए इससे बचने के तरीके
- 1 hr ago
पति की इन छोटी-छोटी गलतियों से खराब हो जाता है रिश्ता
- 2 hrs ago
Relationship Tips: ब्वॉयफ्रेंड की इन आदतों से समझें मिल गया आपको परफेक्ट लाइफ पार्टनर
Don't Miss
- News
2025 तक टीबी मुक्त होगा हरियाणा, 5 मरीजों को CM मनोहर लाल ने लिया गोद
- Finance
SBI ने तोड़ दिए कमाई के रिकॉर्ड, जानिए पूरे आंकड़े
- Technology
Oppo Enco Air 3 25 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ भारत में लॉन्च,जाने कीमत
- Automobiles
टाटा मोटर्स ने शुरू की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी, 133 शहरों में हाथों हाथ मिलेगी कार
- Movies
कपिल शर्मा की इस हसीना संग वायरल हुई रोमांटिक फोटो, तस्वीर देख लोग पूछ रहे भाभी का पता
- Education
HBSE: हरियाणा बोर्ड परीक्षा की तिथियां बदली, देखें नई डेट शीट
- Travel
ये हैं उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल, जहां आपको मिलेंगी वीरता से लेकर प्रेम की निशानी
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
टेस्ट में ही नहीं हेल्थ में भी बेस्ट होती है आइस टी, ये है बनाने का आसान तरीका
क्या आप चाय पीने के शौकीन है, लेकिन कई बार इस शौक की वजह से आपको एसिडिटी जैसी स्वास्थ्य समस्याओं से गुजरना पड़ता है। तो ऐसे में आईस टी आपके लिए बढ़िया ऑप्शन होगी। जी हां, गर्मियों के मौसम में कूल-कूल आइस टी पीने का अपना अलग ही मजा है। जो सेहत को कई तरह से फायदा पहुंचाती है। जैसा कि इसके नाम से ही पता चल जाता है कि इसे बर्फ के साथ तैयार किया जाता है। हालांकि, इसे ब्लैक या ग्रीन टी से बनाया जाता है। लेकिन आप चाहें, तो किसी भी हर्बल टी में बर्फ मिलाकर भी आइस टी बना सकते हैं। इसका स्वाद बढ़ाने के लिए आप इसमें नीबू, चेरी, नारंगी आदि का फ्लेवर भी मिला सकते हैं। यहां हम आपको आइस टी के फायदे-नुकसान और इसे बनाने का तरीका बताने वाले है।

न्यूटीशंस से भरपूर होती है आइस टी
आइस टी के सेवन से हमारे शरीर को कई न्यूटीशंस मिलते है। क्यूंकि इसमें पोटैशियम, डाइटरी फाइबर, मैगनीज, कैफीन, फ्लोराइड, फ्लेवोनॉएड और अन्य कई एंटीऑक्सीडेंट तत्व मौजूद होते हैं। हालांकि हर किस्म की आइस टी जैसे ग्रीन या हर्बल टी में अलग-अलग पौष्टिक तत्व होते हैं।

आइस टी बनाने का तरीका
सामग्री
ब्लैक टी के चार टी बैग
6-8 कप पानी
नींबू के चार स्लाइस

ऐसे बनाएं
आइस टी बनाना कोई बहुत बड़ा काम नहीं है। इसके लिए एक बर्तन में पानी उबालें। फिर पानी में टी बैग डालें। जिसे आपको करीब 10 मिनट तक उबालना है। जब ये उबल जाए तो गैस बंद कर दें। और चाय को ठंडा होने दें। फिर एक कप या ग्लास में आइस क्यूब डालें। और उसमें ये चाय मिलाए। फिर इसमें नींबू के स्लाइस डाल दें। इसे दो-तीन मिनट ठंडा होने दें। इस तरह आपकी आइस टी बन जाएगी।
आइस टी के हेल्थ बेनिफिटस
वजन करे कम
आइस टी उनके लिए सबसे अच्छी है जो अपना वजन घटना चाहते है। क्यूंकि इसमें कैलोरी और शुगर की मात्रा बहुत कम होती है। यह आपकी रोजाना की कैलोरी काउंट को बढ़ाए बिना, आपको रिफ्रेश महसूस करने में भी मदद करती है।
हाइड्रेट रहती है बॉडी
आइस टी पीने का एक फायदा ये भी है कि इससे शरीर हाइड्रेट रहता है। सबसे अच्छी बात ये है कि आप आइस टी में अपना मनपसंद फ्लेवर मिला सकते हैं, जैसे आप एप्पल या मिंट आइस टी भी बना सकते हैं।
कैंसर के खतरे को करे कम
रिसर्च में ये बात सामने आती है कि आइस टी में मौजूद तत्व कैंसर के खतरे को कम करने में मददगार साबित होते हैं। क्यूंकि इसमें एपीगैलोकाटेचिन गैल्लेट नाम का तत्व होता है, जो कैंसर से लड़ने में मदद करता है।
हार्ट डिजीज से बचाती है
आइस टी में मौजूद फ्लेवोनॉएड एक बेहतर एंटी-ऑक्सीडेंट है, जो दिल की धमनियों और रक्त वाहिकाओं के ऊतकों में होने वाली सूजन को कम करता है। इसलिए अगर आप आइस टी का सेवन करते है तो आप हार्ट से जुड़ी बीमारियों से बचे रहते हैं।
नुकसान भी हैं कुछ
हालांकि, अधिक मात्रा में आइस टी पीने से कई नुकसान भी है। क्यूंकि ज्याकदा मात्रा में आइस टी पीना यानि ज्यादा मात्रा में कैफीन का सेवन करना। जो कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम पर नेगेटिव प्रभाव पड़ता है। वहीं खासकर जिनका ब्लड प्रेशर हाई हाई रहता है, तो ब्लैक आइस टी पीना और भी ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है। अधिक आइस टी पीने से किडनी पर भी नैगेटिव इंपेक्ट पड़ता है। इसके अधिक सेवन से शरीर में एक तरह का केमिकल जमने लगता है, जो कि किडनी स्टोन और किडनी फेलियर का कारण बनता है। इसलिए आइस टी का जरूरत से ज्यादा सेवन करने से बचें।