For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मलाइका अरोड़ा से सीखें तनाव और गुस्से से राहत पाने का बस एक मिनट का योगासन

|

आज के समय में तनाव आपके जीवन का हिस्सा बन गया है और इससे निपटना काफी जरूरी है। तनाव न केवल हमारी रोज की गतिविधियों को रोकता है, बल्कि हमारे हेल्थ पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालता है। तो, यहां एक काफी ईजी योगा आसन है जो तनाव को दूर करने में मदद कर सकता है। आप योग मुद्राओं की मदद से तनाव और गुस्से पर भी प्रभावी ढंग से कम कर सकते हैं, योग को अपनी डेली रूटीन का हिस्सा बनाएं। फिल्म एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने एक मिनट का योगसन के बारें में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिससे आपको काफी फायदा मिल सकता है-

एक मिनट के योग का वीडियो

एक मिनट के योग का वीडियो

मलाइका अरोड़ा, जो अपनी फिटनेस को लेकर फेमस हैं और सोशल मीडिया पर इसके बारें में वीडियो शेयर करती रहती हैं, ने हाल ही में तनाव कम करने के लिए एक मिनट के योग का एक वीडियो शेयर किया था। मलाइका ने मार्जरियासन किया, जिसे कैट-काउ पोज के नाम से भी जाना जाता है।

मार्जरीआसन बिटिलासन या कैट-काउ पोज़

मार्जरीआसन बिटिलासन या कैट-काउ पोज़

इसे "मन और शरीर के लिए योग" कहते हुए, वो कहती हैं, अगर आप मेरे जैसे कुछ भी हैं, तो मुझे यकीन है कि आपका इसके बारें में विचार कर सकते हैं। आप उन सभी चीजों के बारे में सोचते हैं जिन्हें आपको हासिल करना है और उन्हें हासिल करने के लिए आपको क्या करने की जरूरत है। यह इनवॉलट्री तरीके से तनाव का कारण बनता है।

मार्जरीआसन बिटिलासन या कैट-काउ पोज़ दो हिस्सों का एक जोड़ है जो रीढ़, शरीर और दिमाग की मदद करता है। इस आसन के लिए आपको हर चक्र के साथ अपनी पीठ को ऊपर और नीचे की ओर जोर देते हुए श्वास लेना और छोड़ना होता है। योग मुद्रा चारों दिशाओं में की जाती है।

मासिक धर्म में ऐंठन और ल्यूकोरिया से राहत

मासिक धर्म में ऐंठन और ल्यूकोरिया से राहत

योग प्रशिक्षक इस बारें में सुझाव देते हैं "गर्भावस्था के दौरान सुरक्षित और धीरे से अभ्यास किया जा सकता है।

योग मुद्रा "सरल" और "फायदेमंद" है। "यह आसन गर्दन, कंधे और रीढ़ के लचीलेपन में सुधार करता है। यह महिला प्रजनन प्रणाली को धीरे से टोन करता है, मासिक धर्म में ऐंठन और ल्यूकोरिया से राहत देता है।

English summary

One Minute Yoga Poses for Stress Relief in Hindi

In today's time stress has become a part of our life and it is very important to deal with it. Stress not only hinders our daily activities but also adversely affects our health. So, here is a very easy asana that can help relieve stress. You can effectively reduce stress and anger with the help of yoga postures, make yoga a part of your daily routine.
Desktop Bottom Promotion