For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सौन्दर्य के अलावा नेल पॉलिश 12 उपयोग

By Super
|

आमतौर पर नेल पॉलिश का उपयोग उंगलियों की सुन्दरता को निखारने के लिये किया जाता है लेकिन नेल पॉलिश का उपयोग अन्य कार्यों के लिये भी किया जा सकता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि भला नेल पॉलिश को नाखून में लगाने के अलावा इसका और क्‍या उपयोग हो सकता है। नेल पॉलिश के कई उपयोग हो सकते हैं जैसे, शायद आपको चाभियों को लेकर समस्या हो। आपकी सभी चाभियाँ - घर की, दराज की या आलमारी की, सभी एक सी लगती हैं। हर चाभी को अलग-अलग रंग की नेल पॉलिश से चिन्हित करने से काम आसान हो जाता है।

इसके अलावा जो आम घरों में नेल पॉलिश का प्रयोग होता है वह है, सुई में धागा डालने के लिये। इसके लिये हमें काफी मशक्कत करनी पड़ती है। धागे के सिरे को नेल पॉलिश में हल्के से डुबोयें। इससे धागा सख्त हो जायेगा और आसानी से सुई में चला जायेगा। तो देास्‍तों अब तो आपको अंदाजा हो ही गया होगेा कि नेल पॉलिश कितनी उपयोगी चीज़ है।

घर में अगर कोई खराब नेल पॉलिश पड़ी हुई है तो, उसे इन नीचे दिये कामों के लिये उपयोग जरुर करें।

1- चाभियों पर पहचान बनायें

1- चाभियों पर पहचान बनायें

शायद आपको चाभियों को लेकर समस्या हो। आपकी सभी चाभियाँ - घर की, दराज की या आलमारी की, सभी एक लगती हैं। हर चाभी को अलग-अलग रंग की नेल पॉलिश से चिन्हित करने से काम आसान हो जाता है।

2- मसालों को नामांकित करना

2- मसालों को नामांकित करना

धनिया पाउडर, जीरा पाउडर और पिसा गरम मसाला एक जैसे दिखते हैं। क्यों न इन्हें नामाँकित कर दिया जाये। नामाँकित करने के बाद उनपर पारदर्शी नेल पॉलिश से फेर दें जिससे नामांकन नमी से सुरक्षित रहे।

3- लिफाफा चिपकाना

3- लिफाफा चिपकाना

जब आपको लिफाफा चिपकाने की जरूरत पड़ी तो गोंद खो गया है। लिफाफे के किनारों पर नेलपॉलिश लगाने से काम हो जायेगा।

4- सुई में धागा डालना

4- सुई में धागा डालना

सुई में धागा डालने के लिये हमें काफी मशक्कत करनी पड़ती है। धागे के सिरे को नेल पॉलिश में हल्के से डुबोयें। इससे धागा सख्त हो जायेगा और आसानी से सुई में चला जायेगा।

5- गहनों से सुरक्षा

5- गहनों से सुरक्षा

हम सभी को ऐसे- वैसे गहने काफी पसन्द होते हैं लेकिन ये सभी की त्वचा के लिये अनुकूल नहीं होते। क्या आपने ध्यान दिया है कि इस प्रकार की अँगूठी या हार पहनने के बाद आपकी त्वचा हरी हो जाती है। इसे रोकने के लिये उन गहनों के त्वचा के सम्पर्क में आने वाली सतह पर पारदर्शी नेलपॉलिश की परत लगायें। कई कपड़ों पर के स्टोन काफी नाजुक होते हैं, उन्हे गिरने से बचाने के लिये पारदर्शी नेलपॉलिश की परत लगायें। आप यह परिधानी गहनों के लिये बी कर सकती हैं।

6- जूते के फीते चिपकाना

6- जूते के फीते चिपकाना

जूते के फीते के सिरे अक्सर खराब हो जाते हैं तो उन्हे ठीक करने के लिये या तो उन्हे हल्का सा जलाया जा सकता है या फिर नेल पॉलिश लगाई जा सकती है। मजे के लिये एक बार पारदर्शी नेलपॉलिश को छोड़कर रंगीन नेलपॉलिश अपनायें।

7- ढीले पेचों को कसना

7- ढीले पेचों को कसना

याद है, आपके टूल बॉक्स के पेंच अकसर ढीले हो जाते हैं। पेंच को कसने के बाद उनपर नेलपॉलिश की परत लगायें। वे कभी नहीं गिरेंगें।

8- अपने जूते के तलवों को रंगें

8- अपने जूते के तलवों को रंगें

अपने पुराने साधारण जूतों के तलवों को रंगबिरंगे रंगो में रंग कर नया जीवन प्रदान करें। फिरोजी, नारंगी या लाल रंग अपनायें।

9- फटने से रोकना

9- फटने से रोकना

घर से निकले के बाद आपने देखा कि आपकी लेगिंग में छोटा सा छेद हो गया है। अब आप क्या करेंगी। पारदर्शी नेलपॉलिश को फटे भाग के किनारों पर लगायें। इससे वह छेद और बड़ा नहीं होगा।

10- बदरंग होने से बचायें

10- बदरंग होने से बचायें

बेल्ट के बकल पर पारदर्शी नेलपॉलिश की परत लगाने से वे बदरंग नहीं होगें।

11- बटन सुरक्षित करें

11- बटन सुरक्षित करें

अप्रत्याशित समय पर आपके ब्लाउज के बटन निकल आने पर काफी शर्मसार कर देने वाली स्थिति हो जाती है। उन्हे सुरक्षित करने के लिये नेलपॉलिश की परत लगायें।

English summary

12 non-beauty uses for nail polish

They are commonly applied to beautify your talons, but nail varnish can serve other purposes as well. Take a look...
Desktop Bottom Promotion