For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Eid Mubarak Shayari 2023: इस ईद को बनाएं खास, इन बेमिसाल शायरी के साथ दें मुबारकबाद

|

ईद मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार है। तीस दिन के रोजों के बाद चांद के दीदार के साथ ही ईद का जश्न शुरू हो जाता है। रमजान के महीने में लोग रोजे रखकर अपना दिन अल्लाह की इबादत में बिताते हैं।

खुदा भी अपने उन अकीदतमंदों को इन रोजों को पूरी करने की हिम्मत देता है जो ईमानदारी से इस राह पर चलते हैं।

Eid Mubarak Shayari in Hindi

आखिरी रोजे की शाम चांद निकल जाने पर अगले दिन ईद का जश्न मनाया जाता है। ईद के दिन घर में तरह तरह के पकवान बनते हैं और एक दूसरे को बधाई दी जाती है।

इस ईद पर आप घर और अपनों से दूर हैं तो इन खूबसूरत शायरी की मदद से मुबारकबाद भेज सकते हैं।

1.

1.

मिल के होती थी कभी ईद भी दीवाली भी

अब ये हालत है कि डर डर के गले मिलते हैं

अज्ञात

EID Mubarak: मीठी ईद पर भेजें ये खूबसूरत बधाई संदेशEID Mubarak: मीठी ईद पर भेजें ये खूबसूरत बधाई संदेश

2.

2.

जिस तरफ़ तू है उधर होंगी सभी की नज़रें

ईद के चाँद का दीदार बहाना ही सही

अमजद इस्लाम अमजद

3.

3.

उस से मिलना तो उसे ईद-मुबारक कहना

ये भी कहना कि मिरी ईद मुबारक कर दे

दिलावर अली आज़र

Ramadan: लॉकडाउन के बीच अपनों को भेजें रमज़ान मुबारक के ये ख़ास संदेश और दें बरक़त की दुआएंRamadan: लॉकडाउन के बीच अपनों को भेजें रमज़ान मुबारक के ये ख़ास संदेश और दें बरक़त की दुआएं

4.

4.

कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना,

कोई तुम्हारे इतने नाज़ उठाए तो बताना,

ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे,

कोई हमारी तरह कहे तो बताना।

Eid Mubarak

5.

5.

माह-ए-नौ देखने तुम छत पे न जाना हरगिज़

शहर में ईद की तारीख़ बदल जाएगी

जलील निज़ामी

Most Read: Ramadan Facts: इन झूठ को अब तक सच मान रहे थे आपMost Read: Ramadan Facts: इन झूठ को अब तक सच मान रहे थे आप

6.

6.

जो लोग गुज़रते हैं मुसलसल रह-ए-दिल से

दिन ईद का उन को हो मुबारक तह-ए-दिल से

ओबैद आज़म आज़मी

7.

7.

हम ने तुझे देखा नहीं क्या ईद मनाएँ

जिस ने तुझे देखा हो उसे ईद मुबारक

लियाक़त अली आसिम

8.

8.

देखा ईद का चाँद तो

मांगी ये दुआ रब से,

देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ कर।

ईद मुबारक।

English summary

Happy Eid ul Fitr: Eid Mubarak Shayari in Hindi

If you want to send Happy Eid shayari to your friends on WhatsApp or social media we have several Special Eid shayari in hindi and urdu.
Desktop Bottom Promotion