For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शिलॉग की सड़कों पर ड्राइविंग करता दिखा कुत्ता, मालिक को भरना पड़ा जुर्माना

|

हाल ही में शिलॉन्‍ग की सड़कों में ऐसा कुछ देखने को मिला जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। जैसा कि आपको मालूम ट्रैफिक के बीच कार चलाना बहुत मुश्किल भरा काम है। लेकिन आप सभी सोचिएं अगर आप भीड़भाड़ वाली जगह पर ड्राइव कर रहे हैं और एकदम से आप देखे कि आपके पास वाली गाड़ी में ड्राइवर कोई इंसान नहीं बल्कि कुत्ता है तो आप एक बार तो आप डर ही जाएंगे।

ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला, शुक्रवार को शिलॉन्ग में, जहां पुलिस बाजार में एक मारुती कार को कुत्ते को ड्राइविंग करते हुए देखा गया। इसके बाद किसी शख्‍स ने कुत्ते को ड्राइव करते हुए देख इसका वीडियो बना ल‍िया और सोशल मीडिया में अपलोड कर लिया। अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता ड्राइवर सीट पर बैठा है और स्टेरिंग पकड़ा हुआ है।

shillong-dog-driving-video-goes-viral-on-social-media

ट्रैफिक पुलिस ने ल‍िया एक्‍शन

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार मालिक पर एक्शन लिया। सदर ट्रैफिक ब्रांच ने कार मालिक को गाड़ी पर लगे नम्‍बर के आधार पर ढूंढा और उस पर हजार रुपये का चालान कर दिया। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई सड़क पर लोगों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखकर की गई है, ताकि भविष्‍य में फिर से ऐसी कोई गलती न हो।

Most Read : जब कुत्ते ने की मरने की एक्टिंग, वीडियो में देखिएं उसके बेस्‍ट फ्रैंड ने कैसे रिएक्‍ट कियाMost Read : जब कुत्ते ने की मरने की एक्टिंग, वीडियो में देखिएं उसके बेस्‍ट फ्रैंड ने कैसे रिएक्‍ट किया

वीडियो में देखिए

जब श‍िलॉन्‍ग के मुख्‍य बाजार में कुत्ता गाड़ी चला रहा था, तब उसकी कार के पीछे एक दूसरी गाड़ी में बैठी महिला ने इस घटना का वीडियो बनाया। वैसे इस तकरीबन इस एक मिनट के वीडियो में ड्राइविंग सीट पर कुत्ता बैठा नजर आ रहा है, जबकि को-ड्राइवर की सीट पर एक शख्‍स बैठा हुआ है। वैसे ध्‍यान से देखने में मालूम चला कि ये कार किसी ड्राइविंग इंस्‍टीट्यूट की है और कार का सारा कंट्रोल बगल वाली सीट पर बैठे शख्‍स के हाथ में कुत्ते को सिर्फ स्‍टेयर‍िंग संभालने की ट्रेन‍िंग दी जा रही है।

English summary

In SHILLONG Dog Driving Video Goes Viral On Social Media, Owner Fined

This was exactly what happened to the owner of a locally registered car in the city. The vehicle, a Maruti, was spotted on Friday at Police Bazar being driven by a dog!
Desktop Bottom Promotion