For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इस वजह से नवजात शिशु के सिर पर होते हैं ज्‍यादा बाल

By Lekhaka
|

जन्‍म के समय बच्‍चे के सिर पर या तो बुहत ज्‍यादा बाल होते हैं या फिर बहुत ही ज्‍यादा कम। वैसे तो ऐसा बहुत ही कम देखा गया है जब कोई नवजात शिशु गंजा पैदा हो। क्‍या आप जानते हैं कि शिशुओं के बालों में ऐसा फर्क क्‍यों आता है?

आइए इसके पीछे छिपे कारण के बारे में जानते हैं कि आखिर शिशुओं में ऐसा क्‍यों होता है। आपके बच्चे के बालों का रंग और उनके प्रकार आपके जींस पर निर्भर करते हैं।

अगर आपके बच्चे के सीधे, घने और सुनहरे रंग के बाल हैं तो इसकी वजह ये हो सकती है कि आपके बाल भी वैसे ही हों।

 Here’s Why Your Baby Is Born With Head Full Of Hair

अगर आपके पार्टनर के बाल हल्‍के व घुमावदार हैं और आपके बाल घने और सीधे हैं तो आपके बच्चे के बाल या तो आपके जींस पर जाएंगे या फिर आपके पार्टनर के जींस पर।

Baby crying is good for health; Here's why | Boldsky

यह बात काफी हद तक सच मानी जाती है कि बच्चों के बाल उनके माता-पिता के जींस पर निर्भर करते हैं, लेकिन ऐसा जरूरी नही है क्योंकि अपवाद हर जगह हो सकता है।

आपके बच्‍चे के बाल आपके विपरीत सुनहरे भी हो सकते हें। नवजात शिशुओं के बाल पहले 6 महीनों में ही झड़ जाते हैं, यह काफी आम बात है।

शिशुओं के बाल 9-12 महीनों की उम्र में फिर से आने लगते हैं। जो नए बाल वापस आते हैं वो पुराने बालों से काफी अलग होते हैं। हो सकता है कि आपके नवजात शिशु के काले, घने बाल सुनहरे बालों में बदल जाएं।

English summary

Here’s Why Your Baby Is Born With Head Full Of Hair

There are some babies born quite bald and the others the opposite – with a head full of hair. Do you know why?
Story first published: Monday, July 31, 2017, 12:08 [IST]
Desktop Bottom Promotion