For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

डिलीवरी से कुछ द‍िन पहले बैग में जरूर रख लें ये जरूरी चीजें, बाद में नहीं होगी ज्‍यादा परेशानी

|

जैसे-जैसे किसी गर्भवती महिला के प्रसव का समय नजदीक आता है, उसके मन में खुशी से अधिक डर व चिंता अपनी जगह बना लेती है। सिर्फ प्रसव पीड़ा के बारे में सोचकर ही महिला का मन नहीं घबराता है, बल्कि अस्पताल में क्या होगा, यह सोचकर भी उसे चिंता होती है। दरअसल, नवजात के जन्म के तुरंत बाद ही महिला को कई तरह की चीजों की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में जरूरी नहीं है कि जरूरत का हर सामान आपको समय पर ही उपलब्ध हो जाए। इसलिए यह सलाह दी जाती है कि महिला को अस्पताल के लिए पहले ही एक बैग तैयार कर लेना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी जरूरी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको अपने अस्पताल बैग में जरूर रखना चाहिए-

रखें मेडिकल रिकॉर्ड

रखें मेडिकल रिकॉर्ड

जब आप अपना अस्पताल बैग पैक कर रही हैं तो यह सुनिश्चित करें कि आपके मेडिकल रिकॉर्ड अप-टू-डेट हैं और आपने उन्हें अवश्य अपने साथ रख लिया है। इतना ही नहीं, जब आप पैकिंग कर रही हैं तो यह भी अवश्य देखें कि आप इसे अपने बैग के ठीक ऊपर रखें।

रखें टॉयलेटरीज़

रखें टॉयलेटरीज़

आपको नवजात के जन्म के बाद अस्पताल में एक से तीन दिन रूकना पड़ सकता है। इसलिए अपने अस्पताल के बैग में आपको जरूरी टॉयलेटरीज भी जरूर रखना चाहिए। आप एक अलग से पाउच तैयार करें। जिसमें आप साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट, टूथब्रश और लोशन पैक करें। साथ ही, एक अतिरिक्त जोड़ी चप्पल को भी अपने साथ रखें, जिसे आप अस्पताल में या बाथरूम का उपयोग करते समय पहन सकते हैं।

रखें अतिरिक्त कपडे़

रखें अतिरिक्त कपडे़

अस्पताल डिलीवरी बैग में आपको एक जोड़ी अतिरिक्त कपड़ों को जरूर रखना चाहिए। अधिकतर महिलाएं उन कपड़ों में घर वापिस नहीं जाना चाहती हैं, जिनमें आप आए थे। इसलिए, घर वापस जाने के लिए एक जोड़ी कपड़े अवश्य पैक करें। हालांकि, जब आप बैग में कपड़े रख रही हैं तो अपने नवजात के लिए भी कपड़े व अन्य जरूरी सामान अवश्य रखें।

जरूर रखें गाउन

जरूर रखें गाउन

जब आप अस्पताल के लिए बैग पैक कर रही हैं तो अपने साथ गाउन रखना यकीनन एक अच्छा विचार है। प्रसव के बाद यह महिला के लिए बेहद ही कंफर्टेबल आउटफिट होता है। साथ ही इससे महिला के लिए नर्सिंग करवाना भी काफी आसान हो जाता है।

मैटरनिटी ब्रा

मैटरनिटी ब्रा

यह एक ऐसी एक्सेसरीज है, जो महिला के लिए बेहद ही एसेंशियल है। आपको अपने डिलीवरी बैग में मैटरनिटी ब्रा अवश्य रखना चाहिए। यह नर्सिंग की प्रक्रिया को आसान बनाने में मदद करते हैं। आप इसके लिए पहले से ही शॉपिंग कर लें तो अधिक बेहतर होगा। साथ ही, आप अपने साथ मैटरनिटी ब्रा के कुछ स्टॉक रखें। यह लंबे समय तक आपके बेहद काम आने वाले हैं।

रखें कैमरा

रखें कैमरा

जब बेबी जन्म लेता है तो हर पैरेंट उस पल को कैद कर लेना चाहते हैं। अगर आप भी ऐसा ही चाहते हैं तो आप अपने साथ कैमरा भी बैग में अवश्य रखें। यूं तो आजकल फोन में भी कैमरे होते हैं, लेकिन अलग से कैमरा बेहतर क्वालिटी की कुछ वीडियो रिकॉर्ड करने में आपकी मदद करेगा। आजकल कुछ अस्पतालों में बच्चे के जन्म की वीडियो लेने की परमिशन भी मिल जाती है। ऐसे में कैमरा बैग में पैक करना यकीनन आपके बेहद काम आने वाला है।

रखें फोन का चार्जर

रखें फोन का चार्जर

यह एक ऐसी एक्सेसरीज है, जिसे पैक करने पर अधिकतर महिलाओं का ध्यान ही नहीं जाता। लेकिन आपको अपने बैग में एक अतिरिक्त चार्जर पैक करने की आवश्यकता है। दरअसल, डिलीवरी के समय पर अस्पताल पहुंचने की हड़बड़ी में अक्सर महिलाएं चार्जर रखना भूल जाती हैं। लेकिन भले ही आप अस्पताल में हैं, फिर भी फोन की आपको बहुत अधिक जरूरत हो सकती है।

English summary

Maternity hospital bag checklist : Know What To Pack In Your Hospital Bag For Delivery In Hindi

If you are going to the hospital for delivery, you should pack some essentials in your hospital bag. Read on to know more.
Desktop Bottom Promotion