For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गर्भावस्था में ब्‍यूटी ट्रीटमेंट

By Super
|

pregnancy-tips
अक्सर जब कोई महिला मां बनने वाली होती है तो उसे ये भ्रम हो जाता है कि अगर वो कुछ करेगी उसका असर उसके होने वाले बच्चे पर पड़ेगा। जिसमें कुछ बातें तो सही होती है लेकिन कुछ सिवाय मिथ्या के और कुछ नहीं होती। सबसे ज्यादा महिलाओं को समस्या अपने ब्यूटी ट्रीटमेंट को लेकर होती है। महिलाएँ इस दुविधा में रहती हैं कि वे इस दौरान वे ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाएँ या नहीं। कहीं होने वाले बच्चे को कोई नुकसान तो नहीं होगा। इससे जुड़े मिथक हैं, जिन पर आप गौर कर सकती हैं।

1. प्रेग्नेंसी के दौरान चेहरे के रंग-रूप को निखारने हेतु फेशियल कराने में कोई नुकसान नहीं होता है, लेकिन फेशियल में इस्तेमाल होने वाली क्रीम अच्छी कंपनी की हो।

2. हेयर कलर कराने में विशेष सावधानी रखना चाहिए। यदि हेयर कलर से एलर्जी हो तो बिल्कुल न कराएं।

3. अरोमा थैरपी लेने में नुकसान नहीं।

4. लिपस्टिक या बॉडी लोशन में किसी लोकल कम्पनी का प्रोडक्ट यूज न करें।

कोरी बकवास

1. बच्चे को हो सकता है नुकसान

2. प्रेग्नेंसी में स्किन हो जाती है सेंसटिव

3. बच्चे की स्किन पर पड़ेगा प्रभाव

4. मसाज से बढ़ सकता है पेन

और एक बात सबसे अहम कि महिलाओं को अपने गर्भावस्था के दौरान काफी खुश रहना चाहिए क्योंकि उनकी खुशी का असर बच्चे पर जरूर पड़ता है। अगर उनको खुशी अपने मेकअप या ब्यूटी प्रोडक्ट से मिलती है तो उन्हें जरूर ब्यूटी ट्रीटमेंट करा लेना चाहिए।

English summary

Beauty Tips For Pregnant Women | गर्भावस्था में ब्‍यूटी ट्रीटमेंट

Most pregnant women know that what they put (or don"t put) in their bodies is important to the well-being of their growing baby, whether it"s the right kind of protein, too much caffeine, or certain types of fish. But many pregnant women might not know that what they put on their bodies is just as important.
Desktop Bottom Promotion