For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फ्रूट सैंडविच रेसिपी

|

नाश्‍ते में सैंडविच खाना बहुत अच्‍छा लगता है। सैंडविच पूरी दुनिया में खाया जाता है, यह तरह तरह का होता है और बच्‍चों को तो यह बहुत पसंद आता है। चाय हो या दूध आप उसके साथ किसी भी प्रकार का वेजिटेबल या फ्रूट सैंडविच बना सकती हैं। आज हम आपको फ्रूट सैंडविच बनाना सिखाएंगे जो कि बहुत ही टेस्‍टी होता है। इस फ्रूट सैंडविच बनाने के लिये आपको तरह तरह के फ्रूट के स्‍लाइस की आवश्‍यकता होगी।

जैसे, स्‍ट्राॅबेरी, केला, सेब, आदि। ब्रेड स्‍लाइस पर जैम और बटर भी लगाया जाता है, जिससे इसका स्‍वाद और भी बढ जाता है। तो आइये जानते हैं फ्रूट सैंडविच बनाने की रेसिपी।

Fruit Sandwich Recipe

कितने लोगों के लिये- 2
तैयारी में समय- 10 मिनट

सामग्री-

ब्रेड स्‍लाइस- 6
केला- 2
अनार का दाना- 2 चम्‍मच
सेब- 1
पाइनएप्‍पल जैम- 1/2 कप
काला नमक- स्‍वादअनुसार
चाट मसाला- 1 चम्‍मच
काली मिर्च पाउडर- 1 चम्‍मच
बटर- 1/2 कप
स्‍ट्रॉबेरी- 3-4

विधि-

  • ब्रेड स्‍लाइस को चारों ओर से काट लीजिय, एक साइड बटर लगाइये दूसरी ओर पाइनएप्‍पल जैम लगाइये।
  • प्‍लेट पर ब्रेड स्‍लाइस रखिये, फिर जो बटर लगे हुए स्‍लाइस हैं उस पर सारे फलों कि स्‍लाइस काट कर लगाइये।
  • फिर उस पर काला नमक, चाट मसाला और काली मिर्च पाउडर छिड़किये।
  • अब पाइनएप्‍पल लगी हुई सलाइस को दूसरी ब्रेड स्‍लाइस पर ढंक दें।
  • आपका फ्रूट सैंडविच तैयार है इसे सर्व करें।

English summary

Fruit Sandwich Recipe

Fruity jam sandwiches is a kids favourite. You can make your kids have their breakfast by trying some sweet and delicious fruit sandwich. Here is the recipe to make fruit sandwich.
Story first published: Friday, August 23, 2013, 10:03 [IST]
Desktop Bottom Promotion