For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ब्रेकफास्‍ट में बनाए टेस्‍टी यमी चीज़ी कोर्न पराठा, ये रही रेस‍िपी

Posted By:
|

मम्मियों को रोजाना हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्‍ट आइड‍िए के ल‍िए खूब द‍िमाग लगाना पड़ता है। बच्चों को रोज--रोज नया और यमी नाश्ता देना भी अपने आप में एक चैलेंज है। आपकी इस उलझन को दूर करने के लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कॉर्न चीज पराठा की रेसिपी। यह खाने में यमी है, टेस्टी और हेल्दी भी है। इसे बनाने में ज्यादा माथापच्ची करने की भी जरूर नहीं है। तो आइए जानते हैं इसकी रेसिपी के बारे में

Cheesy corn Paratha Recipe

आवश्यक सामग्री

- मैदा/आटा (सुविधानुसार)- 500 ग्राम
- रिफाइंड तेल- 04 बड़े चम्मच
- अजवाइन- 05 ग्राम
- घी- तलने के लिए
- नमक- 01 छोटा चम्मच

भरावन के लिए

- उबले और मैश किए कॉर्न- 04 कप
- कद्दूकस किया हुआ चीज- 01 कप
- बारीक कटे हुए बींस और गाजर- 1 1/2 कप
- बारीक कटे हुए प्याज- 04
- बारीक कटी हुई हरी मिर्च- 01 छोटा चम्मच
- चाट मसाला- 01 छोटा चम्मच
- गरम मसाला पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
- काली मिर्च पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
- नमक- स्वादानुसार

बनाने की विधि : कॉर्न चीज पराठा के लिए सबसे पहले मैदा में रिफाइंड तेल, अजवाइन और नमक मिला कर उसे गूंथ लें। भरावन की सभी चीजें मिलाकर एक बर्तन में रख लें। इसके बाद मैदे की मनपसंद साइज की लोई लेकर उसमें उचित मात्रा में भरावन को भर लें और उसे परांठे की तरह बेल लें। तवे पर घी गर्म करें और उसमें सुनहरा होने तक पराठे को दोनों ओर से सेंक लें। तैयार हैं आपके यमी, हेल्दी और टेस्टी चीज पराठा। इसे सॉस या चटनी के साथ गरमा गर्म सर्व करें।

English summary

Cheese Paratha Recipe | Corn Cheese Paraha Recipe in Hindi

Very delicious and ideal for kids lunch box
[ of 5 - Users]
Desktop Bottom Promotion