For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शिल्पा शेट्टी से सीखें क्रिसमस के मौके पर हेल्दी फ्रूट केक बनाना

Posted By:
|

क्रिसमस का मौका हो और कुछ खास ना पकाया जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। यह एक ऐसा मौका है, जब पूरे परिवार के साथ बैठकर हम खूब मस्ती करते हैं। खुशियां खोजते हैं और दूसरों को खुशियां बांटते हैं। इस खास त्योहार पर हम सैंटा से गिफ्ट मांगते हैं और ईसा मसीह के जन्मदिन को मनाने के लिए घर में तरह-तरह की डिश तैयार करते हैं। बर्थडे पर सबसे जरूरी होता है केक और जब यीशु का बर्थडे हो तो केक को कैसे भूला जा सकता है। क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान केक जरूर बेक किया जाता है। हो सकता है कि आप भी हर साल तरह-तरह के फ्लेवर के केक को बेक करते हों। लेकिन अगर आप इस साल केक को टेस्टी बनाने के साथ-साथ उसे हेल्दी भी बनाना चाहते हैं तो ऐसे में फ्रूट केक बनाना एक अच्छा आईडिया है। आज इस लेख में हम आपसे बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिटनेस फ्रीक शिल्पा शेट्टी द्वारा बताई गई फ्रूट केक की रेसिपी शेयर कर रहे हैं, जो केक का यकीनन बेहद हेल्दी और टेस्टी वर्जन है और आपको यह केक यकीनन बेहद पसंद आने वाला है। तो चलिए शुरू करते हैं-

know about christmas special healthy fruit cake recipe

आवश्यक सामग्री

एक कप गेंहू का आटा
तीन चौथाई कप सूजी
एक छोटा चम्मच अदरक का पाउडर
एक छोटा चम्मच दालचीनी का पाउडर
एक छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
एक छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
एक कप दही
एक कप खजूर का सिरप
100 ग्राम वेजिटेबल ऑयल
एक कप मिक्स ड्राई फ्रूट जिसे फ्रूट जूस में भिगोकर रखा गया हो
कटे हुए बादाम व अखरोट गार्निशिंग के लिए
एक कप स्ट्रॉबेरी या मिक्स फ्रूट जैम
आधा कप ताजा क्रीम

विधि-

इस फ्रूट केक की खासियत यह है कि यह पूरी तरह से वेजिटेरियन है, इसलिए इसे कोई भी बनाकर क्रिसमस सेलिब्रेट कर सकता है। साथ ही इसे बनाते समय किसी तरह के रिफाइंड शुगर का इस्तेमाल नहीं किया गया है। ऐसे में यह बेहद ही हेल्दी वर्जन है और अगर आप हेल्थ कॉन्शियस हैं तो यह केक बेक कर सकती हैं। इस केक को बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बड़े बाउल में छलनी की मदद से आटे को छानें। इसके बाद आप इसमें सूजी, अदरक का पाउडर, दालचीनी का पाउडर, बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर डालकर मिक्स करें।

इसके बाद आप दूसरा बाउल लें और उसमें दही डालें। इस रेसिपी में अंडे की जगह दही का इस्तेमाल किया गया है। अगर आप अंडा खाते हैं तो उसका यूज भी कर सकते हैं। अब इसमें खजूर का सिरप और वेजिटेबल ऑयल डालकर हैंड ब्लेंडर की मदद से अच्छी तरह मिक्स करें। आप चाहें तो वेजिटेबल ऑयल की जगह बटर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, लेकिन वेजिटेबल ऑयल अधिक हेल्दी ऑप्शन है। इसके बाद आप इसमें मिक्स नट्स डालें और एक बार फिर से अच्छी तरह मिक्स करें। इन नट्स को इस्तेमाल से पहले आप फलों के रस में भिगोकर कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। इससे आपके केक में नट्स व फ्रूट्स का मिक्स फ्लेवर मिलेगा। अब आप इसमें सूखे मिक्स इंग्रीडिएंट्स डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब आप एक बेकिंग ट्रे को वेजिटेबल ऑयल से ग्रीस करें और उसके उपर थोड़ा आटा डस्ट करें। तैयार मिश्रण को इसमें डालें और गार्निशिंग के लिए उसके उपर कटे हुए बादाम व काजू डालें। यह आपके केक को एक ब्यूटीफुल लुक देंगे और उसका टेस्ट की कई गुना बढ़ाएंगे।

इसके बाद बारी आती है केक को बेक करने की। इसके लिए आप पहले ओवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर प्री-हीट करें और फिर केक को उसमें 40-45 मिनट के लिए बेक करने के लिए रख दें। जब तक केक बेक होता है, तब तक आप केक के उपर डालने के लिए एक मिश्रण तैयार करें। इसके लिए आप जैम लेकर उसमें फ्रेश क्रीम डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।

45 मिनट बाद आप केक को ध्यानपूर्वक ओवन में से निकालें। अब आप इसे करीबन आधा घंटा ठंडा होने दें। जब यह ठंडा हो जाए तो इसे बेकिंग ट्रे से निकालकर स्लाइस में काटें। अब आप इस स्लाइस को एक सर्विंग ट्रे में रखें और उसके उपर जैम व क्रीम का तैयार मिश्रण डालें। इससे आपके केक का टेस्ट कई गुना बढ़ जाएगा।

तो देर किस बात की, क्रिसमस पर घर पर बनाएं यह हेल्दी और टेस्टी केक और जीत लें सबका दिल।

English summary

Christmas Special : Healthy Christmas Fruit Cake in Hindi

Know About Christmas Special Healthy Fruit Cake Recipe In Hindi.
[ of 5 - Users]
Desktop Bottom Promotion