For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वजन कम करने के लिए बनाएं ये रागी चिल्ला रेसिपी

Posted By:
|
Ragi Chilla Recipe

आज कल लोग अपने हेल्थ को लेकर काफी सक्रिय हो गए हैं। क्योकि ठंड के मौसम में लोग अपनी डाइट और हेल्थ पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं। ऐसे में अगर आप वेट लॉस करने की सोच रहे हैं, तो आप अपनी विंटर डाइट में रागी को जरूर शामिल करें। रागी आपके हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होता है। इशमें मौजूद फाइबर और प्रोटीन के गुण आपके पेट को ज्यादा देर तक भरा हुआ महसूस कर सकते हैं। जिसके कारण आप ठंड में ज्यादा खाना खाने से खुद को रोक पाएंगे। साथ ही ये आपके मेटाबॉलिज्म को मजबूट करके अपको वेट लॉस करने में मदद करता है। लोग अक्सर रागी से पराठा और रोटी बनाकर अपनी डाइट में शामिल करते हैं, लेकिन आज हम आपके लिए रागी का चीला रेसिपी लेकर आए हैं। जिसे इस सीजन में अपनी डाइट में शामिल करके आप अपना वजन कम कर सकते हैं।

रागी चीला रेसिपी

रागी चीला के लिए सामग्री

  • रागी का आटा - 1 कप
  • धनिया की पत्ती
  • गाजर के टुकड़े
  • बटर
  • दही - आधा कप
  • हरी सब्जियां
  • नमक - स्वादनुसार
  • गुनगुना पानी - 1/4 कप

चीला बनाने की विधि

रागी का चीला बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बर्तन में रागी का आटा डालें। अब इसमें दही, बारिक कटी हुई सब्जियां, नमक डालकर अच्छी तरह मिला दें। इसके बाद इसमें गुनगुना पानी डालकर चीला घोल तैयार कर लें। जब आपका घोल अच्छी तरह तैयार हो जाएं, तो इसमें थोड़ा से बटर डालकर मिक्स कर लें। अब आप गैस पर टवा या पैन रखें, और उसे गर्म कर लें। पैन के बेस में थोड़ा बटर लगाएं। और उस पर रागी का घोल डालकर फैला लें। एक साइड अच्छी तरह चीला सिकने के बाद दूसरी तरफ भी बटर लगाकर सेंक लें। आपका टेस्टी रागी चीला खाने के लिए तैयार है। इसे गर्मा गर्म अचार या चटनी के साथ खाएं।

ऐसे खाएं रागी का चीला

वेट लॉस करने के लिए रागी का चीला सुबह नाश्ते में खाएं। रागी में प्रोटीन, अमीनो एसिड और फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है। रेगुलर रागी का चीला अपनी डाइट में शामिल करने पर आप जल्द ही अपना वेट लॉस होता महसूस करेंगे। ये आपके वजन को कम करने के साथ आपको एनर्जी देने में भी मदद करेगा।

Read more about: recipe ragi ragi recipe ragi chilla
English summary

Make this ragi chilla recipe to lose weight in hindi

If you are thinking of losing weight, then we have come up with this delicious Ragi Chilla recipe for you. Let's know its recipe
Story first published: Saturday, December 10, 2022, 14:22 [IST]
[ of 5 - Users]
Desktop Bottom Promotion