For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

काजू चिकन फ्राइड राइस

|

चाइनीज़ कुज़ीन ज्‍यादातर लोगों का फेवरेट होता है और लोग इसे घर पर भी आराम से ट्राई करते हैं। जब आप भी आप रेस्‍ट्रॉन्‍ट में जाते होंगे तो वहां पर बस फ्राइड राइस और नूडल्‍स जैसी डिश पर अटक जाते होंगे।

आज हम आपको चाइनीज़ स्‍टाइल में बनने वाला काजू चिकन फ्राइड राइस बनाना सिखाएंगे। आप इसे लंच या डिनर किसी भी समय पर बना सकती हैं। आइये जानते हैं इसे बनाने की एक दम सरल विधि-

Cashew Chicken Fried Rice

कितने सदस्‍यों के लिये - 4
तैयारी में समय- 20 मिनट
पकाने में समय- 25 मिनट

सामग्री-

  • चिकन ब्रेस्‍ट- 2 क्‍यूब में कटे
  • वेजिटेबल ऑइल- 5 चम्‍मच
  • रोस्‍ट किये काजू- 1/2 कप
  • लाल शिमला मिर्च- 1 कप
  • ताजी पाइनएप्‍पल- 1½ कप
  • हरी प्‍याज- 6 बारीक कटी
  • चावल- 2½ कप पका हुआ
  • अंडे- 2
  • सोया सॉस- 2 चम्‍मच
  • वाइट पेपर- 1 चम्‍मच
  • हरी मटर- 1/2 कप
  • अदरक- 1 चम्‍मच
  • लहसुन - 1 चम्‍मच
  • नींबू का रस- 1 चम्‍मच
  • नमक- स्‍वादअनुसार
  • शक्‍कर- चुटकीभर

विधि -

  1. एक कटोरे में चिकन क्‍यूब्‍स लें और उस पर सोया सॉस और वाइट पेपर छिड़क कर मिक्‍स करें। फिर इसे फ्रिज में तकरीबन 30 मिनट के लिये रख दें।
  2. एक बड़ा सॉस पैन लें, उसमें 1 चम्‍मच तेल डाल कर गरम करें। फिर उसमें चिकन पीस डाल कर पकाएं। जब चिकन पीस पक जाए तो उन्‍हें किनारे निकाल कर रख दें।
  3. फिर इसी पैन में 1 चम्‍मच तेल डालें और अंड़ों की भुर्जी बना कर एक किनारे निकाल कर रखें।
  4. अब फिर से पैन में 1 चम्‍मच तेल गरम करें, उसमें पाइनएप्‍पल और शिमला मिर्च डाल कर मुलायम करें। फिर उसमें हरी प्‍याज, मटर, अदरक और लहसुन डाल कर पकाएं।
  5. इन सामग्रियों को अंडे की भुर्जी के साथ मिक्‍स करें।
  6. अब आपको फिर से पैन में 2 चम्‍मच तेल डाल कर गरम करना होगा। फिर उसमें काजू डाल कर तब तक चलाएं जब तक कि काजू का रंग भूरा ना हो जाए।
  7. अब इसी में चावल मिक्‍स कर के चलाएं।
  8. फिर इसमें सब्‍जियां और अंडे की भुर्जी मिक्‍स करें, ऊपर से नमक और शक्‍कर मिलाएं।
  9. फिर चिकन के पीस डालें।
  10. सभी सामग्रियों को मिक्‍स करें और ऊपर से सोया सॉस औ नींबू का रस मिलाएं।
  11. फिर इसे आंच से हटाएं और प्‍लेट पर सर्व करें।
  12. ऊपर से हरी धनिया छिड़कें और लीयिजे आपका काजू चिकन फ्राइड राइस तैयार है।

English summary

Cashew Chicken Fried Rice

Take a look at how to prepare cashew chicken fried rice. This is the yummiest recipe that you can prepare with cashew and chicken.
Story first published: Thursday, July 21, 2016, 10:54 [IST]
Desktop Bottom Promotion