For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पनीर शिमला मिर्च की सब्जी की रेसिपी : कैसे बनाएं पनीर शिमला मिर्च मसाला

Posted By: Ankita Matur
|
पनीर शिमला मिर्च की सब्जी की रेसिपी | कढ़ाई पनीर की रेसिपी | पनीर शिमला मिर्च मसाला | Boldsky

टमाटर के रस में, शिमला मिर्च और प्याज का क्रंच के साथ मुलायम पनीर का तालमेल ही पनीर शिमला मिर्च की सब्जी को हमेशा हिट बनाता आया है। उत्तरी भारत की घर-घर की रसोई में पकने वाली इस सब्जी की महक को इतना लुभावना बनाती है 'कसूरी मेथी'। कढ़ाई पनीर के नाम से भी पहचाने जाने वाली यह सब्जी लगभग हर शाकाहारी की पसंदीदा सब्जियों में से एक है।
रोटी, नान और चावल का स्वाद और बढ़ाने वाली यह सब्जी बड़ों से लेकर बच्चों तक के बीच बहुत हिट है। साथ ही झटपट बनने वाली इस सब्जी को आप चाहें तो ग्रेवी या फिर बिना ग्रेवी के भी बना सकते है, दोनों ही अंदाज में यह बहुत स्वादिष्ट लगती है। आज यहां हम आपसे शेयर कर रहे है, सूखी पनीर शिमला मिर्च की रेसिपी। इतना ही नहीं आपका काम आसान करने के लिए हम आपके लिए लाए है, इसका रेसिपी वीडियो, फोटोज और स्टेप बाई स्टेप विधि।

पनीर शिमला मिर्च की सब्जी का रेसिपी वीडियो

पनीर शिमला मिर्च की सब्जी
पनीर शिमला मिर्च की सब्जी की रेसिपी| कढ़ाई पनीर की रेसिपी| कैसे बनाएं पनीर शिमला मिर्च की सब्जी|पनीर शिमला मिर्च मसाला
पनीर शिमला मिर्च की सब्जी की रेसिपी| कढ़ाई पनीर की रेसिपी| कैसे बनाएं पनीर शिमला मिर्च की सब्जी|पनीर शिमला मिर्च मसाला
Prep Time
10 Mins
Cook Time
20M
Total Time
30 Mins

Recipe By: मीना भंडारी

Recipe Type: साइड डिश

Serves: 2

Ingredients
  • शिमला मिर्च - 1

    प्याज - 1

    टमाटर - 3

    पानी - 1½ कप

    लहसून(छीला हुआ) - 4 कलियां

    तेल - 3 टेबिल स्पून

    जीरा - 1 टी स्पून

    नमक स्वादानुसार

    लाल मिर्च का पाउडर - 1 टेबिल स्पून

    पनीर के टूकड़े - 1कप

    कसूरी मेथी - 1 टेबिल स्पून + गर्निशिंग के लिए

Red Rice Kanda Poha
How to Prepare
  • 1. एक बड़े आकार की शिमला मिर्च लेकर उसके दो टूकड़े कर लें।

    2. अब इसका सफेद हिस्सा और बीज निकाल कर अलग कर लें।

    3. ​इसके बाद इसे 2 इंची लम्बें स्ट्रिप्स में काट लें।

    4. अब एक बड़ा प्याज लेकर, ऊपरी और निचला हिस्सा काट लें।

    5. प्याज को छील ले, अगर ऊपरी सतह सख्त हो तो उसे भी निकाल लें।

    6. अब प्याज के भी दो टूकड़े कर, उनकी भी लम्बी-लम्बी स्ट्रिप्स काट लें।

    7. सभी सतहों को अलग कर, उन्हें मध्य आकार में काट लें।

    8. एक प्रेशर कुकर में पानी डालें।

    9. इस कुकर में तीन टमाटरों को डालकर एक सिटी लगा लें।

    10. कुकर को ठंडा होने दें और ढक्कन हटा लें।

    11. टमाटरों को प्लेट में निकाल लें और 15 मिनिट के लिए ठंडा होने दें।

    12. ठंडे टमाटरों को छील लें।

    13. टमाटरों को एक मिक्सी जार में डाल लें।

    14. इसी जार में लहसुन की कलियां डालकर पेस्ट बना लें।

    15. एक गर्म हुए पैन में तेल डालें।

    16. जीरा डाले और इसे चटकने दें।

    17. कटे हुए प्याज डाल कर 2-3 मिनिट तक तेज आंच पर सेके, ताकि प्याज ब्राउन हो जाए।

    18. अब कटी हुई शिमला मिर्च डालकर अच्छे से मिक्‍स करें।

    19. 2 मिनिट के लिए पकने दें।

    20. अब तैयार हुई टमाटर की प्यूरी डालकर अच्छे से मिक्स करें।

    21. मिनिट भर के ​लिए पकने दें।

    22. नमक और लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें।

    23. फिर पनीर के टूकड़े डाल दें।

    24. अब कसूरी मेथी डालकर अच्छे से मिक्स करें।

    25. ढक्कन से ढक कर मिनिट भर के लिए पकने दें।

    26. एक बार जब सब्जी पक जाए तो बाउल में निकाल लें।

    27. कसूरी मेथी से गार्निंश करें।

    28. गर्मा-गर्म परोसे।

Instructions
  • 1. ध्यान रहें कि शिमला मिर्च ज्यादा पतली न कटे, इसका क्रंच बना रहना चाहिए। 2. सब्जी बनाते समय आंच तेज ही रखें। 3. शिमला मिर्च ज्यादा पकी हुई नहीं होनी चाहिए, क्योंकि ज्यादा पकने से इसका क्रंच खत्म हो जाता है। 4. आप चाहे तो बाजार में मिलने वाले पनीर क्यूब्स ले सकती है या फिर पनीर का एक बड़ा टूकड़ा खरीद के उसके टूकड़े कर लें।
Nutritional Information
  • सर्विंग साइज - 1 cup
  • कैलोरीज - 130 cal
  • फैट - 8 g
  • प्रोटीन - 3 g
  • कार्बोहइड्रेट्स - 13 g
  • शुगर - 5 g
  • फाइबर - 3 g

स्टेप बाई स्टेप - कैसे बनाएं पनीर शिमला मिर्च की सब्जी

1. एक बड़े आकार की शिमला मिर्च लेकर उसके दो टूकड़े कर लें।

पनीर शिमला मिर्च की सब्जी
पनीर शिमला मिर्च की सब्जी

2. अब इसका सफेद हिस्सा और बीज निकाल कर अलग कर लें।

पनीर शिमला मिर्च की सब्जी

3. ​इसके बाद इसे 2 इंची लम्बें स्ट्रिप्स में काट लें।

पनीर शिमला मिर्च की सब्जी

4. अब एक बड़ा प्याज लेकर, ऊपरी और निचला हिस्सा काट लें।

पनीर शिमला मिर्च की सब्जी
पनीर शिमला मिर्च की सब्जी

5. प्याज को छील ले, अगर ऊपरी सतह सख्त हो तो उसे भी निकाल लें।

पनीर शिमला मिर्च की सब्जी

6. अब प्याज के भी दो टूकड़े कर, उनकी भी लम्बी-लम्बी स्ट्रिप्स काट लें।

पनीर शिमला मिर्च की सब्जी
पनीर शिमला मिर्च की सब्जी

7. सभी सतहों को अलग कर, उन्हें मध्य आकार में काट लें।

पनीर शिमला मिर्च की सब्जी
पनीर शिमला मिर्च की सब्जी

8. एक प्रेशर कुकर में पानी डालें।

पनीर शिमला मिर्च की सब्जी

9. इस कुकर में तीन टमाटरों को डालकर एक सिटी लगा लें।

पनीर शिमला मिर्च की सब्जी
पनीर शिमला मिर्च की सब्जी

10. कुकर को ठंडा होने दें और ढक्कन हटा लें।

पनीर शिमला मिर्च की सब्जी
पनीर शिमला मिर्च की सब्जी

11. टमाटरों को प्लेट में निकाल लें और 15 मिनिट के लिए ठंडा होने दें।

पनीर शिमला मिर्च की सब्जी

12. ठंडे टमाटरों को छील लें।

पनीर शिमला मिर्च की सब्जी

13. टमाटरों को एक मिक्सी जार में डाल लें।

पनीर शिमला मिर्च की सब्जी

14. इसी जार में लहसुन की कलियां डालकर पेस्ट बना लें।

पनीर शिमला मिर्च की सब्जी
पनीर शिमला मिर्च की सब्जी

15. एक गर्म हुए पैन में तेल डालें।

पनीर शिमला मिर्च की सब्जी

16. जीरा डाले और इसे चटकने दें।

पनीर शिमला मिर्च की सब्जी
पनीर शिमला मिर्च की सब्जी

17. कटे हुए प्याज डाल कर 2-3 मिनिट तक तेज आंच पर सेके, ताकि
प्याज ब्राउन हो जाए।

पनीर शिमला मिर्च की सब्जी
पनीर शिमला मिर्च की सब्जी

18. अब कटी हुई शिमला मिर्च डालकर अच्छे से मिक्स करें।

पनीर शिमला मिर्च की सब्जी
पनीर शिमला मिर्च की सब्जी

19. 2 मिनिट के लिए पकने दें।

पनीर शिमला मिर्च की सब्जी

20. अब तैयार हुई टमाटर की प्यूरी डालकर अच्छे से मिक्स करें।

पनीर शिमला मिर्च की सब्जी
पनीर शिमला मिर्च की सब्जी

21. मिनिट भर के ​लिए पकने दें।

पनीर शिमला मिर्च की सब्जी

22. नमक और लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें।

पनीर शिमला मिर्च की सब्जी
पनीर शिमला मिर्च की सब्जी
पनीर शिमला मिर्च की सब्जी

23. फिर पनीर के टूकड़े डाल दें।

पनीर शिमला मिर्च की सब्जी

24. अब कसूरी मेथी डालकर अच्छे से मिक्स करें।

पनीर शिमला मिर्च की सब्जी
पनीर शिमला मिर्च की सब्जी

25. ढक्कन से ढक कर मिनिट भर के लिए पकने दें।

पनीर शिमला मिर्च की सब्जी
पनीर शिमला मिर्च की सब्जी

26. एक बार जब सब्जी पक जाए तो बाउल में निकाल लें।

पनीर शिमला मिर्च की सब्जी

27. कसूरी मेथी से गार्निंश करें।

पनीर शिमला मिर्च की सब्जी

28. गर्मा-गर्म परोसे।

पनीर शिमला मिर्च की सब्जी
English summary

paneer-capsicum-sabzi

Paneer capsicum sabzi is a prominent North Indian curry that is almost a part of their everyday cooking. The paneer capsicum masala is prepared with chunky capsicum and onion pieces sauteed in a tomato-based masala and paneer cubes added to it.
[ 4.5 of 5 - 133 Users]
Desktop Bottom Promotion