For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पिज्जा सॉस की रेसिपी : घर पर कैसे बनाएं पिज्जा सॉस

पिज्जा सॉस, पिज्जा बनाने के लिए सबसे जरूरी चीजों में से एक है। तो आइए इसलिए आज ​सीखते है इसी सॉस की स्टेप बाई स्टेप रेसिपी और देखते है इसका रेसिपी वीडियो।

Posted By: Ankita
|
कैसे बनाएं चीज ऑनियन बेल पेपर पिज्जा । चीज ऑनियन बेल पेपर पिज्जा की रेसिपी । बोल्डस्काई Boldsky

ताजा टमाटर की प्यूरी की खटास में घुले मिले भूनें हुुए कच्‍‍‍चे प्याज वाली पिज्जा सॉस का अपना अलग ही स्वाद है। शायद इसी वजह से इस अनूठी पिज्जा सॉस के बिना पिज्जा अधुरा ही माना जाता है। साथ ही साथ इसी ​सॉस की वजह से इसे एक पारम्परिक स्वाद मिलता है।

पिज्जा सॉस को बनाने के लिए ताजा टमाटर की प्यूरी के साथ कटे हुए प्याज और लहसुन को अलग अलग मसालों के साथ भूना जाता है। लहसुन और प्याज का तीखा टेस्ट ही इस सॉस को बाकि की सॉसेज से अलग और अनूठा बनाता है।

इतना ही नहीं पिज्जा सॉस को पिज्जा बेस पर उसकी डिफरेंट टॉपिंग्स के साथ लगाने के साथ ही आप इसे साइड डिप की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है। इसलिए अगर इस बार आप पिज्जा सॉस को घा पर बनाने का मन बना चुके है तो हम आपके लिए लाए है इस सॉस का रेसिपी वीडियो, स्टेप बाई स्टेप रेसिपी और फोटोज। ताकि घर पर ही बैठ कर आप इसे आसानी से बना सके।

पिज्जा सॉस की रेसिपी
पिज्‍जा सॉस रेसिपी | घर पर कैसे बनाएं पिज्‍जा सॉस | टमैटो प्‍यूरी पिज्‍जा सॉस रेसिपी | टमैटो अनियन पिज्‍जा सॉस र‍ेसिपी
पिज्‍जा सॉस रेसिपी | घर पर कैसे बनाएं पिज्‍जा सॉस | टमैटो प्‍यूरी पिज्‍जा सॉस रेसिपी | टमैटो अनियन पिज्‍जा सॉस र‍ेसिपी
Prep Time
5 Mins
Cook Time
15M
Total Time
20 Mins

Recipe By: मीना भंडारी

Recipe Type: सॉस

Serves: 8

Ingredients
  • टमैटो प्‍यूरी - 2 कप

    नमक - 1 टेबलस्‍पून

    टमैटो कैचअप - ½ कप

    लाल मिर्च पाउडर - 2 टेबलस्‍पून

    लहसुन - 5 से 6 (कटे हुए)

    मिश्रित जड़ी बूटियां - 2 टेबलस्‍पून

    प्‍याज़ - 1 (बारीक कटी हुई)

Red Rice Kanda Poha
How to Prepare
  • गर्म पैन में 2 टेबलस्‍पून ऑलिव ऑयल डालें।

    कटी हुई लहसुन की कलियां डालें और आधे मिनट के लिए फ्राई करें।

    बारीक कटी हुई प्‍याज़ को आधे मिनट तक फ्राई करें।

    अब इसमें 2 कप टमैटो प्‍यूरी और 3 से 4 मिनट के लिए चलाएं। जब तक कि टमाटर का रस भाप बनकर उड़ ना जाए।

    इसमें एक चम्‍मच नमक और 2 टीस्‍पून लाल मिर्च पाउडर डालें।

    2 टीस्‍पून मिश्रित जड़ी बूटियां डालें और आधा कप कैचअप और टमाटर की चटनी डालें।

    3-4 मिनट के लिए चलाएं

    गैस बंद कर दें और इसे आप अपनी सुविधानुसार प्रयोग कर सकते हैं।

Instructions
  • टमैटो प्‍यूरी बनाने के लिए 3 से 4 टमाटर उबाल लें और इसका पेस्‍ट तैयार करने के लिए इसे ग्राइंड कर लें
  • सॉस तैयार करने के लिए लहसुन और प्‍याज़ को बारीक काटने की बजाय उसे भी ग्राइंड कर सकते हैं
  • जब तक ये मिश्रण ग्रेवी का रूप ना ले ले तब तक इसे चलाते रहें
  • पिज्‍जा पर डालने के समय सॉस में टमाटर और प्‍याज़ का फ्लेवर आना चाहिए इसलिए सॉस को ज्‍यादा समय के लिए ना पकाएं.
Nutritional Information
  • सर्विंग साइज़ - 1 कप
  • कैलोरी - 65 कैलोरी
  • फैट - 2.5 ग्राम
  • प्रोटीन - 2.5 ग्राम
  • कार्बोहाइड्रेट - 11 ग्राम

STEP BY STEP - HOW TO MAKE PIZZA SAUCE RECIPE

1.गर्म पैन में 2 टेबलस्‍पून ऑलिव ऑयल डालें।कटी हुई लहसुन की कलियां डालें और आधे मिनट के लिए फ्राई करें।

पिज्जा सॉस की रेसिपी

2.बारीक कटी हुई प्‍याज़ को आधे मिनट तक फ्राई करें।

3.अब इसमें 2 कप टमैटो प्‍यूरी और 3 से 4 मिनट के लिए चलाएं। जब तक कि टमाटर का रस भाप बनकर उड़ ना जाए।
इसमें एक चम्‍मच नमक और 2 टीस्‍पून लाल मिर्च पाउडर डालें।

पिज्जा सॉस की रेसिपी

4.2 टीस्‍पून मिश्रित जड़ी बूटियां डालें और आधा कप कैचअप और टमाटर की चटनी डालें।

पिज्जा सॉस की रेसिपी
पिज्जा सॉस की रेसिपी

5. 3-4 मिनट के लिए चलाएं

गैस बंद कर दें और इसे आप अपनी सुविधानुसार प्रयोग कर सकते हैं।

पिज्जा सॉस की रेसिपी
Read more about: pizza recipes pizza sauce
English summary

पिज्जा सॉस की रेसिपी|घर पर कैसे बनाएं पिज्जा सॉस|टमाटर की प्यूरी और पिज्जा सॉस की रेसिपी| टमाटर और प्याज वाली पिज्जा सॉस की रेसिपी

Pizza sauce is one of the essential elements in preparing any pizza. Using ketchup or tomato sauce instead of the pizza sauce would reduce the taste of the whole pizza. Hence, the pizza sauce can be made with fresh tomato puree and onions, which enable the pizza to bring out its authentic taste.
[ 5 of 5 - 112 Users]
Desktop Bottom Promotion