For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बैसाखी पर बनाएं आटे की पिन्‍नी

|

बैसाखी के दिन कुछ स्‍वादिष्‍ट न बने ऐसा तो हो ही नहीं सकता। यह त्‍योहार ही ऐसा है कि इस दिन लोग नांचने-गाने के अलावा तरह तरह के मीठे और स्‍वादिष्‍ट पकवान भी बनाते हैं। तो चलिए दोस्‍तों आज हम भी बैसाखी पर्व की खुशी में आपको बनाना सिखाते हैं, आंटे की पिन्‍नी।

Aate Ki Pinni

सामग्री-

1 कप गेहूं का आटा, 1 कप घी, 1/2 चम्‍मच इलायची पाउडर, 1 कप पिसी चीनी, 1/2 कप मेवे।

विधी-

एक पैन में घी गरम करें और उसमें आटे को तब तक भूने जब तक वह भूरा न हो जाए। जब आंटा अच्‍छे से पक जाए तो गैस की आंच बंद कर के पैन से सारी सामग्री को निकाल कर एक प्‍लेट पर फैला दें जिससे वह ठंडा हो जाए। जब आंटा ठंडा हो जाए तब उसमें चीनी, इलायची पाउडर और सारे सूखे मेवे अच्‍छे से मिला दें। उसके बाद तैयार आंटे से छोटी छोटी गोलियां बना लें। इन लड्डुओं को सर्व करने से पहले उन्‍हें पूरी तरह से ठंडा कर लें।

English summary

Aate Ki Pinni Recipe | Sweet | आटे की पिन्‍नी | मिठाई

Aate Ki Pinni is made up of wheat flour and lots of sugar and dry fruits. This sweet is made in Baisakhi festival.
Story first published: Friday, April 13, 2012, 17:17 [IST]
Desktop Bottom Promotion