For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वेलेंटाइन डे पर बनाइये रेड वेल्‍वेट कपकेक

|

Red Velvet Cupcakes
वेलेंटाइन डे को आने में अब बस कुछ ही दिन और रह गए हैं, तो क्‍यों न इस बार के वेलेंटाइन डे को हम कपकेक के उत्‍सव में डालें और बनाएं "रेड वेल्‍वेट कपकेक"। जी हां, अगर आपकी शादी अभी-अभी हुई है और आप अपने पाटर्नर को कुछ टेम्प्टिंग सा खिला कर सर्प्राइज़ देना चाहती हैं। तो उनके लिए यह लाल रंग का चॉकलेट से भरा रेड वेल्‍वेट कपकेक बनाइये। यकीन मानिए इसे खा कर उनपर जादू चल जाएगा और वह बिना आपकी तारीफ किए नहीं रह पाएगें।

सामग्री-
2 1/2 कप मैदा, 1 टेबलस्‍पून बेकिंग पाउडर, 2 टेबलस्‍पून कोको पाउडर, 1/2 बटर, 1 1/2 कप चीनी, 2 अंडे, 1 टेबलस्‍पून वैनीला एक्‍सटेक्‍ट, 1 कप छाछ, 1 टेबलस्‍पून सिरका, 1 टेबलस्‍पून बेकिंग सोडा, एक चुटकी नमक, 2 छोटी बोतल लाल रंग का फूड कलर।

बनाने की विधी-
एक कटोरे में मैदा, बेकिंग पाउडर और नमक मिला कर रख दें। अब दूसरे कटोरे में फूड कलर और कोको पाउडर को एक साथ मिला कर पेस्‍ट बना कर रख दें। अब एक दूसरी ओर ब्‍लेंडर की मदद से बटर और चीनी को अच्‍छी तरह से फेंटे और उसमें अंडा, वैनीला, रेड कोको पेस्‍ट को भली प्रकार से मिक्‍स कर लें। अब आपने जो पहले कटोरे में मैदा और बेकिंग पाउडर मिला कर रखा था उसको बटर वाले मिश्रण में मिला दें और उसके साथ ही इसमें छाछ भी मिलाएं और खूब फेंटे। अब एक दूसरी कटोरी में बेकिंग सोडा और सिरका मिला कर केक के मिश्रण में डाल दें और चलाएं। अपने ओवन को 350 डिग्री एफ के टंपरेचर पर गरम कर लें और मफिन टिन में केक के मिश्रण को डाल कर तब तक बेक करें जब तक इसमें डाली गई टूथपिक पर केक न चिपके। इसको ठंडा कर के इस पर अपने मन पसंद की आइसिंग करें और सर्व करें।

English summary

Red Velvet Cupcakes | Valentine's Day | Chocolate | रेड वेल्‍वेट कपकेक | वेलेंटाइन डे | चॉकलेट

Let this Valentines day be a celebration of cupcakes. “Red Velvet Cupcakes" are the most popular cupcakes with rich chocolate. The distinctive red color recipe is due to the chemical reaction of unprocessed cocoa with buttermilk. Take a look at how to prepare the tasty red velvet cupcakes recipe.
Story first published: Wednesday, February 1, 2012, 16:04 [IST]
Desktop Bottom Promotion