For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जब पहनना हो बैकलेस तब अपनाएं ये पांच उपाय

By Super
|

नवरात्रि शुरू हो चुकी है और इन नौ दिनों तक व्रत और उपवास के आलावा रातों को पुरुष और महिलाएं डांडिया और गरबा भी खेलने निकल पड़ते हैं। यही वक़्त है जब लड़कियां और महिलाएं बैकलेस चोली या साड़ी ब्लाउज पहनती हैं।

Flipkart Billion Day Sale: 30 Best Offers & Deals To Grab Now

लेकिन अगर आपकी बैक खूबसूरत नहीं है तो क्या आप बैकलेस चोली या ब्लाउज पहन पाएंगी? इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ही टिप्स देने जा रहें हैं जिससे आप अपनी बैक को और खूबसूरत बना सकती है।

स्‍किन ब्राइटनिंग

स्‍किन ब्राइटनिंग

इस ट्रीटमेंट के साथ अगर ऐसी टैबलेंट्स, इंजेक्‍शन और मेसोथैरेपी लें, जिसमें एक असरदार एंटीऑक्‍सीडेंट मिला होता है जो कि त्‍वचा का रंग साफ करता है तो, आपकी पीठ गोरी नज़र आएगी। यह एंटीऑक्‍सीडेंट ग्लूटाथिऑन नाम से जाना जाता है।

पार्टी पील्स

पार्टी पील्स

यह सबसे प्रसिद्ध उपचार है जिसे पार्टी या सुपर पील्स कहा जाता है। इसमें किसी भी तरह की पीलिंग नहीं होती है बल्कि इसमें शरीर में चमक लाने के लिए उपचार किया जाता है, जो ब्राइडल पील की तरह ही होता है। इससे आपकी बैक खूबसूरत और गोरी हो जायेगी।

स्किन पॉलिशिंग

स्किन पॉलिशिंग

अगर आपको चिकनी और चमकदार त्वचा चाहिए, तो आप इस ट्रीटमेंट को करा सकती हैं। इसमें लैक्टिक या ग्ल्य्कोलिक पील इस्तेमाल किया जाता है जो आपकी खराब त्वचा को हटा कर त्वचा साफ़ और चकमदार बना देगा।

केमिकल पील

केमिकल पील

यह पिग्मन्टेशन, दाग धब्बे हटाने में मदद करता है। टीसीए त्वचा में अंदर तक जा के त्वचा को साफ़ करता है, इसमें ऊपर की ख़राब त्वचा को निकल कर अंदर की साफ़ त्वचा को ऊपर लाया जाता है। इसे करने में 2 सप्ताह लगते हैं या अच्छे परिणाम पाने के लिए 6-8 बार करना पड़ता है।

लेजर

लेजर

लेजर से त्वचा के दाग धब्बे हटाने में मदद मिलती है और C02 लेजर की मदद से आप अपनी बैक के अनचाहे बालों को भी हटवा सकती हैं।

इन सब में लगने वाला खर्च

इन सब में लगने वाला खर्च

इस उपचार की लागत आमतौर पर बहुत मेहेंगे होते हैं जैसे जितना अच्छा डॉक्टर होगा उतनी महंगी उसकी फीस भी होगी। स्‍किन पॉलिशिंग का खर्च लगभाग 1,000 से 3,000 रुपये के बीच आता है, और अगर गहरी पीलिंग करनी हो तो यह करीब 2,500 से 30,000 तक खर्च आएगा।

घरेलू उपचार

घरेलू उपचार

पीठ से डेड स्‍किन को साफ करने के लिये नींबू से रगडे़ और फिर उस पर स्‍क्रब लगाएं। इससे पीठ को रगड़ने से टैनिंग हट जाएगी और त्‍वचा मुलायम बनेगी।

English summary

5 treatments to flaunt a sexy back this Navratri

A celebrity cosmetic dermatologist tells us about the various beauty treatments you can opt for to get that clean looking back this Navratri.
Desktop Bottom Promotion