For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

किस तरह की आईब्रो फबेगी आपके चेहरे पर?

By Super
|

चेहरे पर निखार का सारा दारोमदार आईब्रो पर होता है। आईब्रो बेकार बनी हों या बनी न हों तो चेहरे पर गंदगी सी लगती है और निखार मर जाता है।

इसलिए जरूरी है कि आपकी आईब्रो सही शेप में हों, इससे आपको मेकअप में ज्‍यादा ध्‍यान देने की जरूरत नहीं पड़ती है। पहले से ही चेहरे में ग्रेस आ जाता है। आइए जानते हैं किस तरह के चेहरे पर कौन सी शेप की आईब्रो अच्‍छी लगती है।

READ: आंखों की पलकें छोटी हैं तो लगाइये इस रंग का मस्‍कारा

 eyebrows

किस तरह की आईब्रो फबेगी आपके चेहरे पर?

1. अगर आपका चेहरा ओवल शेप में है तो आईब्रो को हल्‍का सा उभार लेते हुए बनवाएं। कई सेलेब्रिटी अक्‍सर इसी तरह की आईब्रो बनाती हैं।

2. अगर आपका चेहरा गोल है तो ऊंची सी आईब्रो बनवाएं जिसमें बीच से ज्‍यादा उभार हों। गोल चेहरे पर राउंड शेप आईब्रो कभी न बनवाएं।

3. अगर आपका चेहरा एलोनगेटेड है तो फ्लैट आईब्रो रखें। यह चेहरे पर काफी अच्‍छी लगती है।

4. अगर आपका स्‍क्‍वॉयर फेस है तो भौं को चौड़ी रखें और उसे हल्‍का सा गोल बनवाएं। पूरी तरह से कर्व करने की आवश्‍यकता नहीं है।

5. अगर आपका चेहरा हार्ट शेप का है तो राउंड शेप में आईब्रो बनवाएं। टीवी सीरियल्‍स में अक्‍सर इसी तरह की आईब्रो, अभिनेत्रियां बनवाती हैं।

English summary

What kind of eyebrows suit your face type?

Doing the right make-up is a job half done if your eyebrows aren't shaped the right way. Read on to find out what style of brows you should maintain.
Desktop Bottom Promotion