For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आंखों की पलकों को प्राकृतिक रूप से कैसे बढाएं

By Super Admin
|

सुंदरता का मतलब खूबसूरत चेहरे से होता है। चिकनी त्‍वचा, बड़ी-बड़ी आंखें और सुंदर सी नाक व लाल होंठ, एक खूबसूरत चेहरे के मानक होते हैं। लेकिन आप कई लोगों को देखेंगे तो उनकी आंखें सुंदर होती हैं लेकिन उनमें पलकें नहीं होती हैं।

नकली पलकें लगाना, लड़कियों के बीच खासा ट्रेंड बनता जा रहा है लेकिन इससे उनमें नेचुरल ग्‍लो नहीं आता है। ऐसे में बेहतर विकल्‍प है कि पलकों की देखरेख इस प्रकार की जाएं कि वो बढ़ सकें और सुंदर लगें।

बोल्‍डस्‍काई के इस आर्टिकल में पढिए कि किस प्रकार आप पलकों को स्‍वस्‍थ और सुंदर बना सकती हैं:

How To Grow Eyelashes Naturally

1. केस्‍टर ऑयल या अरंडी का तेल: अरंडी के तेल में ऐसे गुण होते हैं जो पलकों को बढ़ा बना देते हैं। इसे ऑयल को कॉटन की मदद से आंख बंद करके पलकों पर लगाएं। और सो जाएं। सुबह उठकर चेहरा धो लें। इससे पलकों को पर्याप्‍त विटामिन ई मिलेगा।

olive oil

2. जैतून का तेल: जैतून का तेल लगाने से पलकें घनी हो जाती हैं और तेजी से बढ़ती हैं।

3. ब्रशिंग करें: पलकों को छोटे से ब्रश से ऊपर की ओर रोजाना तीन बार उठाएं। इससे उनमें रक्‍त का संचार अच्‍छे से होगा और उनमें गंदगी भी निकल जाएगी।

petroliyum


4. पेट्रोलियम जैली:
पलकों को बढ़ा करने के लिए आप उनमें नियमित रूप से पेट्रोलियम जेली भी लगा सकते हैं।

5. मसाज: पलकों को घना और स्‍वस्‍थ बनाने के लिए उनकी मसाज करें। इससे गंदगी दूर होगी, पलकों में रक्‍त का संचार अच्‍छे से होगा। मसाज के लिए अरंडी या जैतून के तेल का इस्‍तेमाल अच्‍छा रहेगा।

eye massage

6. ग्रीन टी:
ग्रीन टी को पानी में डालें और इस पानी से पलकों को भिगोंए। इससे पलकें स्‍वस्‍थ हो जाएगी।

English summary

How To Grow Eyelashes Naturally

Take a look at how to grow eyelashes naturally. These are the best tips to grow eyelashes.
Desktop Bottom Promotion