For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

काली कुहनियों को साफ करने के प्राकृतिक तरीके

|

शरीर के अगर सारे अंग साफ सुथरे हों, तो शरीर चमकदार बनता है। बहुत लोंगो की कुहनियां काफी काली होती हैं, जिस पर वह बिल्‍कुल ध्‍यान नहीं देते।

लेकिन कुहनियों का कालापन घरेलू नुस्‍खों दृारा ठीक किया जा सकता है। अगर आपकी कुहनियां काली और कड़ी हो चुकी हैं तो आपको हम 100% नेचुरल और बजट फ्रेंडली नुस्‍खे बताएंगे।

40 दिनों तक चेहरे पर लगाया प्‍याज का रस, फिर दिखने लगी ऐसी...40 दिनों तक चेहरे पर लगाया प्‍याज का रस, फिर दिखने लगी ऐसी...

आप अपने किचन में मौजूद रखी सामग्रियों को यूज़ कर सकती हैं, जैसे ऑलिव ऑइल, दही या बेसन आद‍ि।

 अखरोट पावडर

अखरोट पावडर

एक टीस्‍पून अखरोट पावडर को गुलाबजल के साथ मिला कर पेस्‍ट बनाएं और अपनी कुहनियों पर लगाएं। आप इस उपचार को 3-4 बार हफ्ते में यूज कर सकती हैं।

दही

दही

अपनी कुहनियों पर ताजी दही लगाएं और 1 घंटे तक इंतजार करें। ऐसा रोज करें।

केले का छिलका

केले का छिलका

केले के छिलके को अपनी कुहनियों पर मसलें। फिर ठंडे पानी से धो लें।

शहद

शहद

2 चम्‍मच कच्‍ची शहद को कुहनियों पर लगाएं। फिर 45-50 मिनट के बाद हाथों को ठंडे पानी से धो लें।

ओटमील

ओटमील

2 चम्‍मच पका हुआ ओटमील लें, उसमें गुलाबजल मिक्‍स करें। इस पेस्‍ट को लगाएं और 40 मिनट रखें। इसे हफ्ते में देा बार लगाएं।

English summary

Soften Rough Elbows With These Natural Ingredients

Using natural ingredients are the best to soften rough elbows.
Story first published: Thursday, September 21, 2017, 14:35 [IST]
Desktop Bottom Promotion