For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बेकिंग सोडा के हैं बड़े फायदें, चेहरा को चमकाने में सबसे कारगर- जानें कैसे

By Shilpa Bhardwaj
|

बेकिंग सोड़ा का इस्तेमाल खाने की चीजो को जल्दी पकाने के लिए किया जाता हैं। बेकिंग सोड़ा को आम भाषा में खाने वाला सोडा भी कहते है। बेकिंग सोडा बहुत सस्ता मिलता है।

Baking Soda Hacks

बता दें कि बेकिंग सोड़ा का इस्तेमाल ना केवल खाने बनाने में ब्ल्किन सुंदरता बढ़ाने में भी काफी मददगार साबित हो सकता है।बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से चेहरे के पिंपल को से छुटकारा पाया जाता है। चलिए जानते है बेकिंग सोड़ा के फायदे

पिंपल से छुटकारा

पिंपल से छुटकारा

ऑयली स्किन के कारण चेहरे पर पिंपल्स और एक्ने की काफी परेशानी देखने को मिलती है। पिंपल से छुटकारा पाना के लिए आप बेकिंग सोड़ा यानी खाने वाला सोड़ा का इस्तेमाल कर सकती हैं। एक चम्मच बेकिंग सोड़ा लें, इसमें थोड़ा पानी मिलाकर पिंपल पर लागएं। 15 मिनट तक इसे रहने दें। उसके बाद ठंडे पानी से धो लें। ऐसा करना से पिंपल दुर हो जाएंगे।

धीरे धीरे लड़कियों में बढ़ रहा है सीमन फेशियल का क्रेज, क्या सच में स्किन के लिए ये है हेल्दीधीरे धीरे लड़कियों में बढ़ रहा है सीमन फेशियल का क्रेज, क्या सच में स्किन के लिए ये है हेल्दी

मुंह की बदबू

मुंह की बदबू

कुछ लोग मुंह से आने वाली बदबू से बहुत परेशान रहते हैं। अगर आप भी मुंह की बदबू से परेशान है तो आप 2 चम्मच बेकिंग सोड़ा में नींबू का रस मिलाकर आधा कप पानी डाल दें। इसके बाद इस मिश्रण से कुल्ला करें। लगातार कुल्ला करने से मुंह से आने वाली गंध कम हो जाएगी।

लॉकडाउन का उठाएं फायदा, पुरुष भी करें पेडीक्योर, जानें ये टिप्सलॉकडाउन का उठाएं फायदा, पुरुष भी करें पेडीक्योर, जानें ये टिप्स

दातों की सफाई

दातों की सफाई

कुछ लोग अपने पीले दातों की वजह से कफी परेशान रहते हैं। अगर आप मोती जैसे दात चाहिए तो आप थोड़ा सा बेकिंग सोड़ा का इस्तेमाल कर सकते हैं। पीले दातों को साफ करने के लिए पेपरमिंट ऑयल और हाइड्रोजन पेरोक्साइड के साथ बेकिंग सोड़ा मिलाकर इस मिश्रण से आपने दातों को ब्रश करें।

सुंदर व लंबे नाखून करने के लिए ट्राई करें ये टिप्स, रिजल्ट सिर्फ 1 हफ्ते मेंसुंदर व लंबे नाखून करने के लिए ट्राई करें ये टिप्स, रिजल्ट सिर्फ 1 हफ्ते में

डैंड्रफ

डैंड्रफ

बालों में डैंड्रफ हटाने के लिए भी बेकिंग सोडा काफी मददगार साबित हो सकता है। बालों से डैंड्रफ कम करने के लिए तीन चम्मच सोडा ले, इसमें एप्पल साइडर विनेगर की कुछ बूंदे मिलाएं। इसके बाद इस पेस्ट को अपने स्कैल्प पर लगाकर हल्के हाथ से मालिश करें। मालिश करने के 10 मिनट बाद ठंडे पानी से बाल धो लें। हफ्ते में दो बार कम कम इस मिश्रण का इस्तेमाल करें।

वर्क फ्रॉम होम: आंखों को आराम देने के लिए इन घरेलू प्रोडक्ट का करें इस्तेमालवर्क फ्रॉम होम: आंखों को आराम देने के लिए इन घरेलू प्रोडक्ट का करें इस्तेमाल

चेहरे पर निखार

चेहरे पर निखार

चमकदार स्किन के लिए चेहरे पर बेकिंग सोड़ा का इस्तेमाल कर सकते है। बेकिंग सोडा की मदद से चेहरे का बाल हल्के रंग के हो जाते है जिसकी मदद से चेहरे पर निखार देखने को मिलता है। बेकिंग सोड़ा में नींबू रस मिलाएं उसके बाद चेहरे पर लगा लें। कुछ देर बाद ठंडे पानी से मुंह धो लें। कुछ दिनों बाद चेहरे पर निखार आ जाएगा।

युवाओं के बीच कॉस्मेटिक सर्जरी का ट्रेंड, जानें क्या है प्लास्टिक सर्जरी और साइड इफेक्टयुवाओं के बीच कॉस्मेटिक सर्जरी का ट्रेंड, जानें क्या है प्लास्टिक सर्जरी और साइड इफेक्ट

ब्लैकहेड्स

ब्लैकहेड्स

महिलाएं अक्सर अपनी स्किन पर ब्लैकहेड्स को लेकर परेशान रहती हैं। नाक और चिन के ऊपर ब्लैकहेड्स की वजह से चेहरे की सुंदरता खराब हो जाती हैं। ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए आप बेकिंग सोड़ा का इस्तेमाल कर सकते है। बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर ब्लैकहेड्स पर लगा लें। 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से मुंह धो लें। ऐसा करने से चेहरे के ब्लैकहेड्स कम हो जाएंगे।

छाती और पीठ के अनचाहे बालों से आती है शर्म तो इन तरीकों से हटाएंछाती और पीठ के अनचाहे बालों से आती है शर्म तो इन तरीकों से हटाएं

English summary

Baking Soda Hacks: Use Baking Soda For Glowing Skin

Here WE are talking About Baking Soda Hacks, Use Baking Soda For beauty benefits like Glowing skin. read more.
Desktop Bottom Promotion