For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गर्मियों में हेयरस्‍टाइल बनानी हो तो कॉपी कीजिये दीपिका से

अगर आप इस गर्मी के मौसम में कुछ नए तरह के हेयरस्‍टाइल ट्राई करना चाहती हैं तो दीपिका पादुकोण द्वारा बनाये गए इन हेयरस्‍टाइल को कॉपी कर सकती हैं और अच्‍छी दिख सकती है।

By Aditi Pathak
|

दीपिका पादुकोण को फैशन इंड्रस्‍टी में स्‍टाइल ऑइकॉन माना जाता है। आज की जेनरेशन उनके फैशन के तरीकों को फॉलो करती है। फैशन के मामले में उनका सेंस काफी उम्‍दा है।

आउटफिट से लेकर मेकअप तक दीपिका 10 ऑन 10 रहती हैं। लेकिन क्‍या आपने उनके हेयरस्‍टाइल पर कभी ध्‍यान दिया है कि वो कितने करीने से बालों को ड्रेस के हिसाब से संवारती हैं।

अगर आप इस गर्मी के मौसम में कुछ नए तरह के हेयरस्‍टाइल ट्राई करना चाहती हैं तो दीपिका पादुकोण द्वारा बनाये गए इन हेयरस्‍टाइल को कॉपी कर सकती हैं और अचछी दिख सकती है।

जानिए इन हेयर स्‍टाइल के बारे में:

1. बम्‍पडअप बेवी पॉनीटेल:

1. बम्‍पडअप बेवी पॉनीटेल:

ये एक क्‍लासी समर हेयरस्‍आइल है जिसे आप किसी भी ड्रेस के साथ बना सकती हैं। बन पीस से लेकर जींस पर भी ये ड्रेस खूब फबेगी। आप इस पॉनी को बनाने के दौरान इसे सेट करने के लिए स्‍प्रे और सीरम का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। साथ ही बॉब पिन भी लगा सकती हैं।

2. टॉप नॉट बन:

2. टॉप नॉट बन:

यमर के लिए जूडा सबसे अच्‍छा रहता है। आप तस्‍वीर को ध्‍यान से देखें और इस तरह का सिर के ऊपर रखा हुआ बन बनाएं। इससे गर्मी नहीं लगेगी और आपका लुक भी कूल हो जाएगा।

3. मिडिल पार्ट हॉफ-टाइड हेयर:

3. मिडिल पार्ट हॉफ-टाइड हेयर:

ये हेयरस्‍टाइल बहुत ही कूल लुक देता है इसे बनाना भी बेहद आसान है। आपको अपने बालों को बीच से विभाजित करके उसे पीछे से किसी छोटी चिमटी से टाई कर लेना होता है। इसे आप कभी भी आसानी से बना सकती हैं।

4. ब्रेडेड बन:

4. ब्रेडेड बन:

यह समर के लिए बेस्‍ट हेयरस्‍टाइल है। इसमें आपको साइड से चोटियां बनाकर उनका जूडा बनाना होता है। ये थोड़ा समय लेती हैं लेकिन ये क्‍लासी लुक देती हैं और इंडियन ड्रेस पर अच्‍छी भी लगती हैं।

5. स्‍लीक साइड पार्ट पॉनीटेल:

5. स्‍लीक साइड पार्ट पॉनीटेल:

बालों को हल्‍का सा साइड करते हुए उनसे चोटी बनाने का तरीका कोई ज्‍यादा पुराना नहीं है। आप इसे लांग गाउन के साथ ट्राई कर सकते हैं। ये बनाने में आसान और कम गर्मी महसूस कराने वाला हेयरस्‍टाइल होता है।

6. मेसी कॉउ नॉट:

6. मेसी कॉउ नॉट:

नाम कुछ अटपटा है पर हेयरस्‍टाइल बिल्‍कुल जबरदस्‍त है। इसे आप तस्‍वीर में दीपिका के बालों में बना हुआ देख सकते हैं। वो अक्‍सर इसे बनाती हैं। आप इसे भरी गर्मी में बनाकर कूल लुक के साथ घूम सकती हैं। बस आपको सही से बनाना आना चाहिए। दरअसल से जूड़े की तरह ही होता है।

7. बैक चिगॉन बन:

7. बैक चिगॉन बन:

दीपिका का ये लुक बहुत खास है। लेकिन इसे बनाने में काफी एफर्ट लगता है और आपको कॉफी सारे बॉब‍ पिन और एक अच्‍छे हेयर स्‍प्रे की जरूरत भी पड़ती है। पर बनने के बाद ये स्‍टनिंग लगता है।

8. स्लिक बैक लो बन:

8. स्लिक बैक लो बन:

आप समर में इस हेयर स्‍टाइल को भी ट्राई कर सकती हैं। गर्मी के दिनों को बालों को इस तरह से संवारना सही रहता है। इसे सीरम लगाकर बनाया जाता है ताकि बाल सरकें नहीं।

9. हॉफ अप और हॉफ डाउन:

9. हॉफ अप और हॉफ डाउन:

बालों को आधा खुला और आधा टाई करके रखिए, जो कि ट्रेडीशनल ड्रेसेस पर अच्‍छा लगता है। पर आप चाहें तो वन पीस या जींस आदि पर भी ट्राई कर सकती हैं।

10. मिडिल पार्ट लो पॉनीटेल:

10. मिडिल पार्ट लो पॉनीटेल:

दीपिका ये लुक आप ट्राई करें, इसमें बालों को बीच से डिवाइड करें और एक पॉनीटेल बना लें। ये क्‍लासी और कन्‍टेम्‍परेरी लुक देता है और काफी अच्‍छा लगता है। बस आपको बालों पर जेल या सीरम लगाना पड़ सकता है।

11. फिशटेल ब्रेड:

11. फिशटेल ब्रेड:

इस विशेष लुक में आपको मछली की पूंछ की तरह चोटी बनानी होगी। कई जगह इसे खजूर चोटी भी कहा जाता है। आप इसे कटिंग वाले बालों में भी सीरम लगाकर बना सकती ह

12. मेसी साइड चोटी:

12. मेसी साइड चोटी:

ये स्‍टाइल भी समर के लिए अच्‍छा है। इसमें आपको मेसी बालों में ही साइड की ओर करके चोटी बनानी है। ये हेयरस्‍टाइल गाउन आदि पर ज्‍यादा अच्‍छा लगता है।

13. बेवी लूज़ बन:

13. बेवी लूज़ बन:

इस लूज़ बन को आसानी से बॉब पिन की मदद से बनाया जा सकता है। आप चाहें तो छोटे क्‍लेचर का इस्‍तेमाल भी कर सकती हैं।

14. पफ्ड अप मेसी बन:

14. पफ्ड अप मेसी बन:

इस हेयरस्‍टाइल को दीपिका ने पीकू मूवी में बनाया था। ये उनका काफी अचछा हेयरस्‍टाइल है जो कुर्ता आदि पर अच्‍छा लगता है। फॉर्मल ड्रेसेस पर भी ये काफी अच्‍छा लगता है।

15. लूज़ बोफ्फेंट बन:

15. लूज़ बोफ्फेंट बन:

ये एक यूनीक हेयरस्‍टाइल है। इसमें बन बनाने के लिए आगे के बालों को लूज़ और पीछे के बालों का बन बनाना होता है। आप इसे हेयर स्‍प्रे लगाकर बना सकते हैं।

English summary

Summer Hairstyle Inspirations From Deepika Padukone

Take a look at some of the summer hairstyle inspirations from Deepika Padukone.
Desktop Bottom Promotion