For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लंबे और घने बालों के लिए तमन्ना भाटिया ने बनाया होममेड हेयर ऑयल

By Shilpa Bhardwaj
|

लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड स्टार्स अपनी स्किन और बालों का देखभाल कर रहे हैं। करीना कपूर और दीपिका पादुकोण इंस्टाग्राम पर अपनी स्किन केयर की वीडियो शेयर की हैं। करीना कपूर ने हाल ही में होममेड फेस पैक के बारे में अपने फैंस के साथ शेयर किया है। आज हम तमन्ना भाटिया के होममेड हेयर ऑयल के बारे में बात करेंगे।

Tamannaah Bhatia

तमन्ना भाटिया ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से अपने फैंस के साथ होममेड हेयर ऑयल शेयर किया है। आप भी अपने घर में इस होममेड हेयर ऑयल बना सकते है। होममेड हेयर ऑयल से बाल घने और काले हो सकते है।

होम मेड हेयर ऑयल बनाने का तरीका

होम मेड हेयर ऑयल बनाने का तरीका

होममेड हेयर ऑयल बनाने के लिए नारियल तेल और प्याज की जररुत होती है। तमन्ना ने प्याज के रस के साथ नारियल तेल को मिक्स करके होममेड ऑयल बनाया है। बालों की मालिश करें। इस मिश्रण को बालों में 30 मिनट के लिए लगाएं। बालों में इस मिश्रण को लगाने के लिए कॉटन को मिश्रण में डालकर बालों में लगाना चाहिए। इस मिश्रण को बालों मे लगाने से पहले इस बात का ध्यान देना चाहिए। यह मिश्रण आपके आंखों में ना चला जाएं। अपनी आंखों को बचाकर इस मिश्रण को बालों में लगाएं।

उड़े उड़े बालों पर आजमाएं ये तरीके, बाल होंगे रेशम जैसे मुलायमउड़े उड़े बालों पर आजमाएं ये तरीके, बाल होंगे रेशम जैसे मुलायम

प्याज

प्याज

प्याज बालों की देखभाल की करने के लिए सबसे कारगार साबित होता है। प्याज में सल्फर पाया जाता है, जो बालों के विकास के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। बालों की ग्रोथ के लिए आप प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सारा अली खान के घने और सिल्की बालों का राज है, प्याज का रससारा अली खान के घने और सिल्की बालों का राज है, प्याज का रस

नारियल तेल

नारियल तेल

सिल्की बालों के लिए नारियल का तेल बहुत ही लाभदायक साबित होता है। नारियल तेल में लॉरिक एसिड पाया जाता है, जो बालों को प्रोटीन देता है। जिससे बाल सिल्की हो जाते हैं। नारियल तेल में नेचुरल कंडीशनर पाया जाता है। जिससे बालों में शाइन देखने को मिलती हैं।

हेल्दी और सिल्की बालों के लिए हिना खान यूज करती हैं कैस्टर ऑयलहेल्दी और सिल्की बालों के लिए हिना खान यूज करती हैं कैस्टर ऑयल

नारियल तेल और प्याज के फायदे

नारियल तेल और प्याज के फायदे

नारियल तेल और प्याज के रस को मिक्स करके बालों में लगाने से बालों की ग्रोथ बढ़ती हैं। पतले बालों को लिए ये मिश्रण बहुत ही लाभदायक है।

English summary

Tamannaah Bhatia Share Homemade Hair Oil Tips For Strong Hair

Here We Are Talking About Homemade Hair Oil Actress Tamannaah Bhatia Share Homemade Hair Oil Tips For Strong Hair. Read On.
Desktop Bottom Promotion