For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

निखरा चेहरा कैसे पाएं?

By Super
|

क्‍या आप अक्‍सर इस बात से आश्‍चर्यचकित हो जाती हैं कि सेलेब्रिटी या मैगजीन के कवर पेज पर छपने वाली लड़कियां इतनी परफेक्‍ट कैसे दिखती हैं और आप कई प्रयासों के बावजूद भी उनके जैसे नहीं लगती। यहां आपके लिए कुछ खास टिप्‍स और ट्रिक्‍स हैं जो आपके रंग को और गोरा कर देगा, साथ ही त्‍वचा में निखार भी लाएगा।

स्‍टेप्‍स

How To Get a Better Complexion

1. रात को सोने से पहले और दिन में चेहरे पर किए गए मेकअप को उतार लें। हर दिन मेकअप करने के बाद उसे उतारना जरूर चाहिए और नेचुरल रहना चाहिए, वरना आपकी त्‍वचा समय से पहले खराब, झुर्रियों वाली हो जाएगी, क्‍यूंकि मेकअप करने से चेहरे के सूक्ष्‍म छिद्र बंद हो जाते हैं। इससे चेहरे पर ब्‍लैक हेड्स और व्‍हाइट हेड्स बनने के चांस रहते हैं।

2. सुबह और रात में चेहरे पर क्‍लीनिंग और टोन का इस्‍तेमाल करें। पैड या वाइप्‍स से चेहरे का मेकअप उतर जाता है और चेहरा साफ भी हो जाता है लेकिन स्‍कीन में छुपे मिट्टी के कण और बंद हुए छिद्र केवल क्‍लीनिंग और टोनर से ही साफ होते हैं।

3. चेहरे की देखभाल करने के लिए सबसे जरूरी है कि आप दिन और रात में स्‍पेशल मॉश्‍चराइजर लगाएं। अगर आपकी स्‍कीन ड्राई है ज्‍यादा मॉश्‍चराइजर का यूज करें। अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लगी हैं तो आपको एंटी - रिंकल मॉश्‍चराइजर इस्‍तेमाल करने की आवश्‍यकता है।

4. मेकअप करने के लिए हमेशा अच्‍छी क्‍वालिटी का फांउडेशन, लिक्विड, पाउडर का यूज करें। अपनी त्‍वचा से मैच करता हुआ शेड ही लगाएं। अगर आप बहुत गोरी हैं तो हल्‍के शेड को लगाएं।

टिप्‍स

  • सबसे पहले मॉश्‍चराइजर को अपनी त्‍वचा के हिसाब से खरीदें। जैसे - अगर आपकी त्‍वचा ड्राई, ऑयली या नॉर्मल है जो उसके अनुसार ही मॉश्‍चराइजर खरीदें।
  • चेहरे के रंग हिसाब से हमेशा फाउंडेशन को खरीदें और प्रीटेस्‍ट करके देख लें कि नेचुरल लाइट में आपके चे‍हरे पर कैसा लगेगा। हाथों पर लगाकर चेक न करें, वरना बाद में मेकअप करने के बाद समझ नहीं आएगा।
  • अगर आपकी त्‍वचा ड्राई है तो ड्राई स्‍कीन के लिए मिलने वाले फाउंडेशन व कंसीलर को ही खरीदें। ड्राई चेहरे पर परफेक्‍ट फाउंडेशन न लगाने पर बाद में यह पपड़ी बनकर निकल जाता है और मेकअप खराब हो जाता है।

English summary

How To Get a Better Complexion | निखरा चेहरा कैसे पाएं?

If you ever wondered how those girls in the magazines and the celebrities get their complexion looking so perfect, and yet you can never do it as well as them.
Desktop Bottom Promotion