For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गोल आकार के चेहरे के लिये आर्इ मेकअप टिप्स

|

गोल आकार का चेहरा बड़ा ही प्‍यारा होता है। लोग सोंचते हैं कि गोल आकार वाली लड़की काफी सीधी-साधी होगी। खैर ये तो रही गोल आकार वाले चेहरे की विशेषता। अगर आपका भी चेहरा गोल है तो उसे और भी ज्‍यादा आकर्षक बनाने के लिये अपनी आखों के मेकअप पर थोड़ा सा ध्‍यान दें। आंखें अगर देखने में अच्‍छी लगेगीं तो उसे देख कर कोई भी पागल हो जाएगा। आई मेकअप ऐसा होना चाहिये जो आपके गोल चेहरे की खूबसूरती को और भी ज्‍यादा बढा सके। तो आइये जानते हैं गोल आकार के चेहरे के लिये कैसा होना चाहिये आई मेकअप।

Eye Makeup Tips For Round Face

गोल आकार के चेहरे के लिये आर्इ मेकअप टिप्स

1. अंडर आर्इ मेकअप: सबसे पहले आंखों के नीचे पडे गहरे अंड़र आर्इ सर्कल को कंसीलर से ढंक लें। अगर चेहरे पर पूरा मेकअप किया है और आंखों के नीचे काले गहरे धब्बे पडे़ हैं तो, यह बेहद खराब दिखार्इ देता है। आई लाइनर लगाने के 6 बेहतरीन तरीके

2. आर्इब्रो: गोल आकार के चेहरे की आर्इब्रो सीधी हो कर आखिर में नीचे की ओर हल्की सी मुड़ जानी चाहिये। इससे चेहरा पर आंखे बड़ी दिखार्इ देने लगती हैं। अगर आपकी आर्इब्रो हल्की है तो, उसे आर्इ पेंसिल या आर्इ लाइनर से शेप दें।

3. आंखों को हार्इलाइट करें: मौके के हिसाब से अपने कपडे को चुने और आंखों पर काजल या आर्इ लाइनर जो कुछ भी सूट कर रहा हो , वह प्रयोग करें। काजल लगाते समय आंखों पर उसे फैलाने से बचें। चश्‍मा लगाने वाली लड़कियों के लिये आई मेकअप टिप्‍स

4. मस्कारा और आर्इ कलर: मस्कारा आंखों के मेकअप को आखिरी टच देने के लिये लगाया जाता है। आंखों को उभारने के लिये ब्राइट आर्इ कलर का प्रयोग करें। आर्इ कलर ड्रेस से मैचिंग होना चाहिये।

English summary

Eye Makeup Tips For Round Face

The eyes of a round face woman are exceptionally stunning. The eyes are big and fish shaped which suit the generous cheekbones. Eyes are an attribute which can catch the breath of any person.
Story first published: Wednesday, March 19, 2014, 15:09 [IST]
Desktop Bottom Promotion